पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर नि:शक्त निरंजन पूरे परिवार के साथ बैठा अनशन पर
Advertisement
नहीं मिली न्याय, तो परिवार के साथ दे दूंगा जान
पड़ोसी की प्रताड़ना से तंग आकर नि:शक्त निरंजन पूरे परिवार के साथ बैठा अनशन पर मुंगेर : जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर नयाटोला निवासी दिव्यांग निरंजन कुमार साह की जब कहीं नहीं सुनी गयी तो हार कर उसने अनशन पर बैठने का निर्णय लिया. सोमवार से वह अपने बूढ़ी मां, पत्नी व बच्चों के साथ […]
मुंगेर : जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर नयाटोला निवासी दिव्यांग निरंजन कुमार साह की जब कहीं नहीं सुनी गयी तो हार कर उसने अनशन पर बैठने का निर्णय लिया. सोमवार से वह अपने बूढ़ी मां, पत्नी व बच्चों के साथ शहीद स्मारक के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गया. उसने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो भूखे-प्यासे रह कर पूरे परिवार के साथ यहीं जान दे दूंगा. क्योंकि वैसे भी पड़ोसी जीने नहीं दे रहा है.
गरीब होने की िमल रही सजा :निरंजन
निरंजन ने कहा कि मैं दिव्यांग हूं और वह चाट-पकौड़ी की छोटी सी दुकान चलाकर पूरे परिवार के साथ किराये के मकान में रहकर गुजर-बसर करता हूं. लेकिन पड़ोसी संजय साह, सुजीत साह, मनोज साह, छोटू कुमार सहित अन्य मिलकर मारपीट व गाली-गलौज करता है. जमालपुर थाना, एसपी एवं डीएम साहेब से लिखित शिकायत भी किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैंने मारपीट का मुकदमा मुंगेर न्यायालय में किया जो लंबित है. इतना सब होने के बावजूद भी वे लोग मारपीट व गाली-गलौज करते हैं.
गरीब होने का इतनी बड़ी सजा मिल रही है. अनशन पर बैठी निरंजन की बूढ़ी मां बुच्ची देवी, पत्नी सरिता देवी एवं पुत्र राजन, साजन व अनिल ने बताया कि रोज-रोज की जिल्लत भरी जिंदगी से अच्छा है मर जाना. ऊपर से पुलिस भी हमलोगों का नहीं सुन रही है. यह अंतिम प्रयास है कि अगर हमारी नहीं सुनी गयी तो हमलोगों यहीं पर भूखे-प्यासे दम तोड़ देंगे. लेकिन मार खाने व गाली गलौज सुनने वापस नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement