एनएच-80 पर सफियासराय लालखां चौक के पास तीन महिलाओं को पिकअप वैन ने मारी ठोकर, एक की मौत
Advertisement
हादसे में महिला सहित दो की मौत
एनएच-80 पर सफियासराय लालखां चौक के पास तीन महिलाओं को पिकअप वैन ने मारी ठोकर, एक की मौत दोनों घायल महिलाओं अस्पताल में कराया भरती, लोगों ने साढ़े तीन घंटे तक किया एनएच जाम सुलतानगंज के पास बाइक-बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, एक घायल मुंगेर/जमालपुर : जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में […]
दोनों घायल महिलाओं अस्पताल में कराया भरती, लोगों ने साढ़े तीन घंटे तक किया एनएच जाम
सुलतानगंज के पास बाइक-बोलेरो की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
मुंगेर/जमालपुर : जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सोमवार को महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो महिला व एक अन्य युवक घायल हो गये जिनका मुंगेर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने मृतक महिला के शव को एनएच पर रख कर लगभग साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इस कारण सड़क पर दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में वाहनों की कतार लग गयी. बाद में सदर एसडीओ कुंदन कुमार के समझाने-बुझाने पर जाम हटाया जा सका.
हादसे में महिला…
सड़क पर टहलने के दौरान हुआ हादसा
पहली घटना एनएच-80 पर सफियासराय लालखां चौक के पास सोमवार की सुबह घटी. अन्य दिनों की तरह ही स्थानीय महिलाएं सड़क किनारे टहल रही थी. इसी बीच तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने महिलाओं की टोली को टक्कर मार दी. इस कारण हसनगंज निवासी विजयी प्रसाद की पत्नी मंजु देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो अन्य महिलाएं मंती देवी और सरिता देवी घायल हो गयीं. ये सभी महिलायें कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हसनगंज की रहनेवाली हैं.
सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का इलाज किया. उधर दुर्घटना की सूचना पाते ही मुहल्ले में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम के बाद मंजु देवी का शव लाल खान चौक के निकट एनएच-80 पर रख कर स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. वे लोग मृतक को चार लाख रुपये मुआवजे तथा क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे. प्रात: साढ़े नौ बजे से ग्रामीण द्वारा लगाये गये जाम की सूचना पर विभिन्न थाना पुलिस तथा जमालपुर के बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर का समझाने का उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा तथा वे एसडीओ को वहां आने की मांग करते रहे.
नगर निकायों के नामांकन प्रक्रिया में व्यस्त रहने के कारण अंत में एसडीओ डाॅ कुंदन प्रसाद स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट किया कि एनएच पर कोई स्पीड ब्रेकर का प्रावधान नहीं हैं. फिर भी वे मुआवजे के लिए मुख्यालय को लिखेंगे. उनके प्रयास से लगभग एक बजे जाम हटाया जा सका.
शादी में शामिल होने जा रहे थे भागलपुर
वहीं दूसरी घटना सुलतानगंज के पास घटी. शहर के दिलावरपुर बाड़ा तथा सदर प्रखंड के सीताकुंड हसनपुर गांव से दो युवक शादी समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार को एक बाइक पर सवार होकर भागलपुर जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे एक बोलेरो से बाइक की भिड़ंत हो गयी. घटना में बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गये. एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं दूसरे घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर में भरती कराया गया़
सीताकुंड हसनपुर गांव निवासी ब्रह्मदेव राम के पुत्र सूरज कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र दिलावरपुर बाड़ा निवासी मोगल राम के साथ एक शादी समारोह में भाग लेने भागलपुर जा रहा था. जैसे ही वह सुलतानगंज के पास पहुंचे कि भागलपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी तथा दोनों युवक बाइक से गिर गये. मोगल की मौके पर ही मौत हो गयी तथा वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement