मुंगेर : नगर निगम द्वारा कर वसूली के लिए वार्डों में शिविर लगाने का फॉर्मूला काफी कारगर साबित हुआ है और गत माह विभिन्न वार्डों में लगाये गये छह दिवसीय शिविर में निगम को 1.10 करोड़ के कर की वसूली हुई. इसके माध्यम से निगम ने गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में अपने लक्ष्य का 75 प्रतिशत के आंकड़े को पा लिया. कर वसूली के दौरान डिजिटल सिस्टम से 2.83 लाख के होल्डिंग टैक्स की भी वसूली हुई. विदित हो कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने करदाताओं के लिए ब्याज में छूट देकर योजना चलायी थी.
कर वसूली की खासियत रही है कि होल्डिंग धारक अपने मकान का टैक्स जमा करने में पीछे नहीं रहे और नगर विकास विभाग द्वारा दिये गये छूट का जम कर फायदा उठाया. जिसके लिए निगम द्वारा गत माह तीन-तीन दिनों तक दो बार शिविर लगाकर अपने राजस्व की वृद्धि के लिए कर संग्रह किया. सभी वार्डों के संबंधित स्थानों पर लगाये गये शिविर में उपभोक्ताओं ने अपने मकान का कर जमा किया. शिविर के दौरान वार्ड नंबर 26, 28 एवं 33 से सबसे ज्यादा कर की वसूली हुई और सबसे खराब प्रदर्शन वार्ड नंबर 43 हेरुदियारा क्षेत्र का रहा.
नगर आयुक्त एसके पाठक ने बताया कि बिहार नगरपालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन (ब्याज एवं शस्ति में छूट) योजना 2017 के तहत नगर विकास एवं आवास विभाग ने संपत्ति कर में सुधार के लिए दिशा निर्देश दिया था. जिसके आलोक में शिविर लगाकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये कर की वसूली की गयी. इस योजना के तहत होल्डिंग धारकों को 31 मार्च 2013 तक के बकाये भुगतान पर दो प्रतिशत ब्याज (प्रतिमाह) की छूट दी गयी थी. उन्होंने बताया कि गत वित्तीय वर्ष में नगर निगम लक्ष्य का 5.50 करोड़ यानी लक्ष्य का 75 प्रतिशत कर की वसूली की.