11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन, गिरफ्तारी नहीं

2 अर्धनिर्मित पिस्टल सेट, 2 वेश मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 6 मैगजीन, 1 मैगजीन फार्मा, 2 बैरल, 2 डाई सहित अन्य उपकरण बरामद मुंगेर : मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को सफियासराय ओपी क्षेत्र के पड़हम बहियार में छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. जहां से दो अर्धनिर्मित पिस्टल सेट व […]

2 अर्धनिर्मित पिस्टल सेट, 2 वेश मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 6 मैगजीन, 1 मैगजीन फार्मा, 2 बैरल, 2 डाई सहित अन्य उपकरण बरामद

मुंगेर : मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने सोमवार को सफियासराय ओपी क्षेत्र के पड़हम बहियार में छापेमारी कर दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. जहां से दो अर्धनिर्मित पिस्टल सेट व अग्नेयास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया गया. लेकिन किसी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने की.
एसपी ने बताया कि विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली कि सफियासराय क्षेत्र के पड़हम बहियार में मक्का के खेत में बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्धारित जगह से दो मिनीगन फैक्टरी का उद‍्भेदन किया. मौके पर से 2 अर्धनिर्मित पिस्टल सेट, 2 वेश मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 6 मैगजीन, 1 मैगजीन फार्मा, 2 बैरल, 2 डाई, हेक्सा ब्लेड, हथौडा, रेती, वर्मा, स्प्रिंग, टाइगर सहित अन्य हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया.
हालांकि पुलिस को देख कर हथियार निर्माण में लगे सभी लोग फरार हो गये. लोगों का कहना है कि अर्धनिर्मित एक-दो पिस्तौल एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही. जबकि इस क्षेत्र के कई गांवों में बड़े पैमाने पर मिनीगन फैक्टरी का संचालन होता है. वैसे पुलिस अधीक्षक आशीष भारती का कहना कि अवैध हथियार निर्माण, तस्करी के खिलाफ सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें