19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली अजय राय ने मुखिया से मांगी थी रंगदारी

हवेली खड़गपुर : गिरफ्तार नक्सली अजय राय ने समदा पंचायत के मुखिया केदार उर्फ विद्यानंद यादव से हार्डकोर नक्सली तारो मंडल को जेल से छुड़ाने के लिए रंगदारी की मांगी थी. खड़गपुर थाना कांड संख्या 184/12 के नामजद अभियुक्त सह मुखिया केदार यादव द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किये गये नक्सली फुल्लीडूमर बांका निवासी […]

हवेली खड़गपुर : गिरफ्तार नक्सली अजय राय ने समदा पंचायत के मुखिया केदार उर्फ विद्यानंद यादव से हार्डकोर नक्सली तारो मंडल को जेल से छुड़ाने के लिए रंगदारी की मांगी थी. खड़गपुर थाना कांड संख्या 184/12 के नामजद अभियुक्त सह मुखिया केदार यादव द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले किये गये नक्सली फुल्लीडूमर बांका निवासी फण्टुस राय ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया था कि समदा के रंजन बिन्द, बांका के संतोष कुमार राय और जटातरी के रंजीत राय व अजय राय के साथ तारो मंडल को जेल से छुड़ाने के लिए लेवी वसूली करने मुखिया केदार यादव के घर आया था.

उसी के आधार पर छापेमारी करने गयी खड़गपुर थाना पुलिस को अजय राय व रंजीत राय के घर से एक पिस्टल व दो बैरल मिला था और खड़गपुर थाना पुलिस आर्म्स एक्ट 25 (1-बी) ए/26 के तहत कांड संख्या 185/12 दर्ज किया था. इसके अलावा पेट्रोल पंप लूटकांड संख्या 181/12, मो वसीमउद्दीन तारापुर बनगामा निवासी से खंडबिहारी में लूटकांड व खड़गपुर सहित कई नक्सल गतिविधियों सहित आपराधिक गतिविधियों में अजय राय की संलिप्तता रही है.

दूसरी ओर पांच वर्ष बाद भी इस कांड (184/12) के अभियुक्त जटातरी के रंजीत राय और बांका संतोष राय को खड़गपुर थाना पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अगस्त 2016 में गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली संजय बेसरा के स्वीकारोक्ति बयान की चर्चा करते हुए उसे रंजन बिन्द का दाहिना हाथ बताया. उपरोक्त कांडों के अलावा संग्रामपुर थाना कांड संख्या 51/14 ,खड़गपुर में रंजन बिन्द गिरोह की संलिप्तता की पुष्टि की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें