जमालपुर : जोगीस्थान रामपुर में वासंती दुर्गापूजा की तैयारी आरंभ हो चुकी है. यहां की वासंती दुर्गापूजा शहर के आकर्षण का केंद्र बना रहता है. सांस्कृतिक रूप से धनी यहां के लोगों ने इस बार भी वासंती दुर्गापूजा के अवसर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की योजना बनाई है. पूजा समिति द्वारा बताया गया है कि स्थानीय लोगों की मदद से यहां भव्य मंदिर का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इस कार्य में संरक्षक लाल बाबू, महासचिव तथा वयोवृद्ध रंगर्मी अवध किशोर सिंह, सिकंदर सिंह, रामानन्द सिंह,
अजय, विपिन, संजय, संतोष तथा मनीष सहित ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है. संजय सिंह ने बताया कि पूजा के मौके पर आगामी 4 अप्रैल को नृत्य प्रतियोगिता, 5 अप्रैल को गजल एवं भजन संध्या तथा 6 अप्रैल को राधे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा माता के जागरण का आयोजन किया जायेगा.