मुंगेर : जिले भर में वासंतिक नवरात्र मंगलवार 28 मार्च से आरंभ होगी़ जिसको लेकर विभिन्न पूजा समिति द्वारा लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है़ शहर से लेकर गांव तक जहां श्रद्धालुओं में वासंतिक नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है़ वहीं बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है़ विभिन्न मंदिरों में कलाकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं.
Advertisement
31 मार्च से शुरू होगा लोक आस्था का महापर्व चैती छठ
मुंगेर : जिले भर में वासंतिक नवरात्र मंगलवार 28 मार्च से आरंभ होगी़ जिसको लेकर विभिन्न पूजा समिति द्वारा लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है़ शहर से लेकर गांव तक जहां श्रद्धालुओं में वासंतिक नवरात्र को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है़ वहीं बाजार की रौनक भी बढ़ गयी है़ विभिन्न मंदिरों में […]
प्रतिमा को अंतिम रूप दे रहे कलाकार: एक ओर जहां पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल है़ वहीं दूसरी ओर कलाकार विभिन्न दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुट गये हैं. शहर के शेरपुर, शादीपुर, छोटी केलबाड़ी, लालदरबाजा, बेकापुर, कौड़ा मैदान, घोषी टोला, मोगल बाजार, लल्लू पोखर, पूरबसराय वसंती तालाब, मकसुसपुर, रिफ्यूजी कॉलोनी, जमालपुर प्रखंड के महमदा सहित अन्य स्थानों पर मंदिरों का रंग- रोगन व सजावटी कार्य किया जा रहा है़
बाजारों की बढ़ी रौनक: वासंतिक नवरात्र को लेकर बाजारों की रौनक भी काफी बढ़ गयी है़ खास कर फल व्यावसायी सेव, केला, नारंगी, अंगूर सहित विभिन्न फलों का स्टॉक कर चुके हैं. वहीं सजावटी सामग्रियों, मिट्टी के बर्तन तथा किराना के दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है़ सोमवार को पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में और भी भीड़ बढ़ने की संभावना जतायी गयी है़
कलश स्थापन को लेकर मतांतर
28 मार्च मंगलवार को सुबह 8:26 बजे से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा आरंभ होगी़ इसके साथ विक्रम संवत 2074 के रूप में भारतीय नववर्ष आरंभ हो जायेगा़ किंतु चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को लेकर पंचांगों में मतभेद है़ शुद्ध ज्योतिष गणित के अनुसार मंगलवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा जिस समय आरंभ होगी, उससे पूर्व सूर्योदय हो चुका होगा़ वहीं बुधवार को 6:18 बजे तक प्रतिपदा की तिथि रहेगी तथा इस दिन सूर्योदय काल में प्रतिपदा तिथि रहेगी़ इस कारण तिथि भेद को लेकर कहीं 28 मार्च तो कहीं 29 मार्च को भी कलश की स्थापना की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement