मामले में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
जदयू नेता के घर गोलीबारी
मामले में प्राथमिकी दर्ज जदयू नेता के भाई द्वारा विवाहिता को भगा ले जाने के कारण चल रहा विवाद मुंगेर : पूरबसराय ओपी क्षेत्र के हाजीसुभाव गांव निवासी युवा जदयू के जिला महासचिव अमित यादव के घर पर मंगलवार को अपराधियों ने गोलीबारी की. हांलाकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. […]
जदयू नेता के भाई द्वारा विवाहिता को भगा ले जाने के कारण चल रहा विवाद
मुंगेर : पूरबसराय ओपी क्षेत्र के हाजीसुभाव गांव निवासी युवा जदयू के जिला महासचिव अमित यादव के घर पर मंगलवार को अपराधियों ने गोलीबारी की. हांलाकि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अमित के पिता अनिल यादव के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ पूरबसराय ओपी में मामला दर्ज कराया गया है.
बताया जाता है कि अमित यादव का छोटा भाई सुमिति कुमार उर्फ टिंकु गांव के ही अपने दोस्त की पत्नी को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो गया है. इस मामले में लड़की के पति ने बाढ़ जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है. सोमवार को
जदयू नेता के…
बाढ़ जीआरपी पुलिस अमित के घर पहुंच कर सुमित के बारे में जानकारी ली. पूछताछ के बाद पुलिस वापस चली गयी. इधर अमित के पिता अनिल यादव, मां एवं बहन आंगन में बैठ कर बात कर रही थी. तभी तीन की संख्या में अपराधी पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी. पूरा परिवार जान बचा कर इधर-उधर भागने लगा. अनिल यादव ने बताया कि अपराधियों ने पांच चक्र गोलियां चलायी. घटना की सूचना पर एएसपी हरि शंकर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की. अनिल यादव ने गांव के ही सिंटू कुमार, अभिषेक कुमार, मेंकु कुमार के खिलाफ पूरबसराय ओपी में मामला दर्ज कराया है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इधर गोलीबारी के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. माना जा रहा है कि सुमित जब से लड़की को लेकर भागा है तभी से तनाव व्याप्त है. गोलीबारी की घटना भी इसी का परिणाम बताया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement