विधान परिषद चुनाव . सभी तैयारियां पूरी, नौ मार्च को मतदान
Advertisement
तीन प्रत्याशियों में होगा दंगल
विधान परिषद चुनाव . सभी तैयारियां पूरी, नौ मार्च को मतदान मुंगेर जिले के 11 मतदान केंद्रों पर 907 शिक्षक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग. मुंगेर : बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव गुरुवार 9 मार्च को होगा. 14 जिलों में फैले इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत मुंगेर प्रमंडल के पांच […]
मुंगेर जिले के 11 मतदान केंद्रों पर 907 शिक्षक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग.
मुंगेर : बिहार विधान परिषद के कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव गुरुवार 9 मार्च को होगा. 14 जिलों में फैले इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत मुंगेर प्रमंडल के पांच जिले मुंगेर, खगड़िया, जमुई, लखीसराय एवं शेखपुरा आते हैं. जहां प्रशासनिक स्तर पर चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है और मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विदित हो कि इस चुनाव में यहां कुल तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें जदयू के निवर्तमान विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, भाजपा के जगदीश चंद्र एवं निर्दलीय नीतेश कुमार शामिल है.
प्रत्येक छह वर्षों में होने वाले कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मुंगेर जिले में कुल 11 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां कुल 907 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 690 पुरुष व 217 महिला मतदाता हैं. सर्वाधिक मतदाता मुंगेर शहर के टाउन हॉल मतदान केंद्र पर 236 है. इस चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त होते हैं. जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका में सभी जिलों के जिलाधिकारी कार्यों का संपादन करते हैं. विदित हो कि मतदान के बाद सभी बैलेट बॉक्स पूर्णिया भेज दिया जायेगा और वहीं मतगणना होगी.
चुनाव स्टैंडिंग कमेटी की हुई बैठक
कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए गठित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक समाहरणालय में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बताया गया कि इस जिले में अबतक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक भी मामला प्रतिवेदित नहीं हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है और इसके तहत सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मुंगेर जिले के 11 मतदान केंद्रों पर प्रात: 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे. बैठक में अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिल राय, वरीय उपमसहर्ता विजय कुमार एवं मान्यता प्राप्त राजनीति दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.
प्रखंडवार शिक्षक, मतदाता व मतदान केंद्र
प्रखंड मतदान केंद्र कुल मतदाता पुरुष/महिला
सदर मुंगेर टाउन हॉल, मुंगेर 236 163/73
सदर मुंगेर नगर निगम, मुंगेर 72 50/22
जमालपुर नगर परिषद, जमालपुर 72 46/26
जमालपुर प्रखंड कार्यालय 83 65/18
बरियारपुर प्रखंड कार्यालय 44 36/8
धरहरा प्रखंड कार्यालय 81 60/21
ह. खड़गपुर प्रखंड कार्यालय 157 136/21
तारापुर प्रखंड कार्यालय 53 44/9
संग्रामपुर अंबेदकर भवन 52 45/7
टेटियाबंबर प्रखंड कार्यालय 24 21/3
असरगंज प्रखंड कार्यालय 33 24/9
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement