उपद्रव. हत्यारोपित की गिरफ्तारी अौर उसके विरोध में चलता रहा सड़क जाम का सिलसिला
Advertisement
सड़कों पर आगजनी,ऑटो का तोड़ा शीशा
उपद्रव. हत्यारोपित की गिरफ्तारी अौर उसके विरोध में चलता रहा सड़क जाम का सिलसिला मुंगेर : मजदूर मो आजम के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को पूरबसराय का माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां बांस का बेरियर लगा कर मुख्यालय प्रवेश के मुख्य मार्ग को जाम कर […]
मुंगेर : मजदूर मो आजम के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं मुआवजा की मांग को लेकर बुधवार को पूरबसराय का माहौल काफी तनावपूर्ण बना रहा. आक्रोशित ग्रामीणों ने जहां बांस का बेरियर लगा कर मुख्यालय प्रवेश के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कई ऑटो के शीशे तोड़े डाले. जिसके कारण पूरबसराय एवं आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग : मृतक के हत्यारों की गिरफ्तारी एवं परिजनों को उचित मुआजवा दिलाने की मांग को लेकर परिजन एवं ग्रामीणों का गुस्सा सड़क पर उतर गया. सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ने सीताकुंड-मुंगेर, बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पूरबसराय गौशाला मोड़ के समीप बांस का बेरियर लगा कर जाम कर दिया और सड़क को शव पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
इतना ही नहीं आक्रोशित लोगों ने शहर प्रवेश के लिंक गलियों को भी जाम कर दिया. साथ ही रेलवे अंडरब्रिज के समीप भी लोहे का गाटर रख कर जाम कर दिया. जगह-जगह लोगों ने ईंट व पत्थर भी लगा कर यातायात को बाधित किया और कई स्थानों पर टॉयर जला कर आगजनी की. इस दौरान गोशाला के समीप की सभी दुकानें बंद रही.
परेशान रहे राहगीर : भीड़ काफी आक्रोशित था. जाम के बीच फंसे पांच ऑटो का शीशा तोड़ दिया गया. जबकि बांस के बेरियर से साइकिल पार कर रहे कुछ लोगों के साथ भीड़ ने बदस्लूकी भी की. ढाई घंटे तक रही जाम के कारण यातायात ठप रहा. राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जबकि इंटर परीक्षार्थियों को भी डीएवी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ग्रामीणों ने आगजनी कर किया विरोध प्रदर्शन
सेटरिंग खोलने गये मजदूर की हत्या का है आरोप
मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर निवासी मो. आजम अपने अन्य कारीगर साथी के साथ सेटरिंग खोलने के लिए मुंगेर शहर के शास्त्री नगर रोड नंबर 10 ईदगाह के समीप एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था. उसी मकान के बाहर सड़क पर उसका शव मिला. उसका सीना तेज धारदार वस्तु से चीरा हुआ था और
निर्माणाधीन मकान के अंदर भी कई स्थानों पर खून के धब्बे थे. परिजनों ने मकान मालिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव निवासी उचित यादव एवं पंकज कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया. इस संदर्भ में मृतक के भाई मो औरंगजेब के बयान पर कासिम बाजार थाना में कांड संख्या 44/17 दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement