13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के ऑटो के साथ दो भाई गिरफ्तार, गये जेल

मुंगेर : बरियारपुर पुलिस ने कल्याणपुर बंगाली टोला गांव में छापेमारी कर चोरी का एक ऑटो बरामद किया. जबकि इस मामले में दो सहोदर भाई भानू एवं कुंदन को भी गिरफ्तार किया गया. उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाली टोला […]

मुंगेर : बरियारपुर पुलिस ने कल्याणपुर बंगाली टोला गांव में छापेमारी कर चोरी का एक ऑटो बरामद किया. जबकि इस मामले में दो सहोदर भाई भानू एवं कुंदन को भी गिरफ्तार किया गया. उन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाली टोला गांव निवासी बच्चन मंडल का पुत्र चोरी के वाहन का कारोबार करता है. पुलिस ने जब उनके घर पर छापेमारी की तो एक ऑटो को बरामद किया गया. पूछताछ में भानू व कुंदन ने बताया कि ऑटो उसका है और उसने भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र निवासी राजीव आर्या से यह ऑटो खरीदा है. पुलिस ने ऑटो से संबंधित कागजात मांगा, तो उसने एक ऑथराइज पेपर दिखाया. जिस पर न तो तिथि अंकित था और न ही हस्ताक्षर. वह ऑथराइज पेपर पूरी तरह से फर्जी था. पुलिस सत्यापन के लिए नाथनगर थाना गयी.
जहां जांच में पाया कि राजीव आर्या नामक कोई भी व्यक्ति नहीं है. थाना व स्थानीय वार्ड पार्षद ने लिखित में दिया कि इस नाम का कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता है. एसपी ने बताया कि भानू व कुंदन चोरी की ऑटो व अन्य वाहनों को यहां लाकर खरीद-बिक्री का कारोबार करता है. गिरफ्तार भाइयों से पूछताछ के आधार पर पुलिस का अनुसंधान जारी है. फिलहाल दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें