13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी में रोगियों का नहीं मिल रही अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं

जमालपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोषित सुविधाओं का लाभ रोगियों को नहीं मिल पा रहा है. सबसे अधिक परेशानी यहां पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को हो रही है. जिनका अल्ट्रासाउंड यहां के कर्मियों की मनमानी के कारण नहीं हो रहा है. आलम यह है कि गर्भवती महिलाएं […]

जमालपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा घोषित सुविधाओं का लाभ रोगियों को नहीं मिल पा रहा है. सबसे अधिक परेशानी यहां पहुंचने वाली गर्भवती महिलाओं को हो रही है. जिनका अल्ट्रासाउंड यहां के कर्मियों की मनमानी के कारण नहीं हो रहा है. आलम यह है कि गर्भवती महिलाएं अपने परिजनों को साथ लेकर यहां से वापस लौट जाने पर मजबूर हैं. ऐसी स्थिति विगत कई दिनों से बनी हुई है.

मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा वहां देखने को मिला. जब पूर्वाह्न लगभग सवा दस बजे कुछ गर्भवती महिलाएं वहां अल्ट्रासाउंड कराने के लिए इंतजार करते मिली. उन लोगों ने बताया कि वेलोग प्रात: साढ़े आठ बजे से ही इंतजार कर रही है. इन महिलाओं में शामिल चंदनपुरा की अंजलि कुमारी एवं निर्मला देवी तथा रामपुर बस्ती की शालिनी देवी एवं रेनू कुमारी ने बताया कि उनलोगों को पीएचसी के चिकित्सकों द्वारा अल्ट्रासाउंड टेस्ट कराने के लिए लिखा गया है. दो दिनों से अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चक्कर लगा रही है. परंतु यहां आने पर कहा जाता है कि कल आना. न तो वहां बोर्ड पर इस संबंध में कोई जानकारी दी गई है
और नहीं यहां किसी के द्वारा कोई संतोषप्रद जानकारी ही दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पीएचसी में कार्यरत कर्मियों का व्यवहार प्राइवेट क्लिनिक के कर्मियों की तरह होता है. न तो यहां समय की पाबंदी है और नहीं मरीजों को सुविधाओं के बारे में जानकारी ही दी जाती है. महिलाओं ने कहा कि यहां स्वास्थ्य विभाग के नियम कानून को ताक पर रख कर अपना नियम कानून चलाया जाता है. इस कारण मरीज एवं उनके परिजन हलकान और परेशान होकर वापस प्राइवेट क्लिनिक अथवा भगवान भरोसे रहने पर विवश है. इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वरंजन कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएचसी में आइजीएमएस द्वारा मरीजों को अल्ट्रासाउंड सुविधा दी जाती है. जहां कोई सनोज कुमार पदस्थापित हैं. वहीं एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि एक ही आदमी पीएचसी जमालपुर तथा सदर अस्पताल मुंगेर में अल्ट्रासाउंड करते हैं. इस कारण यहां मरीजों को परेशानी होती है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा जगत प्रसाद ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें