मुंगेर : मुंगेर पुलिस ने चोरी के छह मोटर साइकिल बरामद कर एक बड़े चोर गिरोह का परदाफाश किया है. इस मामले में मोटर साइकिल चोरी नेटवर्क से जुड़े पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गैराज से कटा हुआ दो मोटर साइकिल का पूरा सेट व अन्य मोटर साइकिल के कल-पुरजे भी बरामद किये गये हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले दो दिनों में कोतवाली व ईस्ट कॉलोनी थाना जमालपुर क्षेत्र से दो मोटर साइकिल की चोरी हुई थी. इसे लेकर एएसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. गुरुवार की सुबह मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार द्वारा मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग में थाने के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी.
पुलिस को देख कर एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने खदेड़ कर मो अफरोज व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. जबकि मो आमीर फरार हो गया. वाहन चेकिंग के दौरान जो मोटर साइकिल बरामद हुआ वह बड़ी बाजार रिलायंस ऑफिस के सामने से चोरी हुई थी. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में चोर गिरोह के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ और उसके निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच और मोटर साइकिल बरामद किया. जबकि मो परवेज के बरदह स्थित गैराज व मो सज्जाद के हाजीसुभान स्थित गैराज पर छापेमारी कर काटी गयी दो मोटर साइकिल का पूरा सेट व भारी मात्रा में मोटर साइकिल का पार्ट-पुर्जा बरामद किया गया.
एसपी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मो अफरोज, मो परवेज, मो इरफान, मो सज्जाद एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मो आमीर एवं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.