कार्यशाला. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर बोले एसडीओ
Advertisement
अपने अधिकारों के प्रति रहें जागरूक
कार्यशाला. राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर बोले एसडीओ शनिवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों के प्रति लोगों को जानकारी दी. मुंगेर : प्रत्येक व्यक्ति एक उपभोक्ता है, चाहे उसका व्यवसाय, आयु, लिंग, समुदाय तथा धार्मिक विचार धारा कोई भी हो़ […]
शनिवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों के प्रति लोगों को जानकारी दी.
मुंगेर : प्रत्येक व्यक्ति एक उपभोक्ता है, चाहे उसका व्यवसाय, आयु, लिंग, समुदाय तथा धार्मिक विचार धारा कोई भी हो़ उपभोक्ता अधिकार और कल्याण आज प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अविभाज्य हिस्सा बन गया है़ ये बातें सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार ने शनिवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही़ मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी मो शहनवाज, अनुमंडल लोक जन शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रभात भूषण मुख्य रूप से मौजूद थे़
एसडीओ ने कहा कि आज ही के दिन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-1986 को लागू किया गया था़ जिसके तहत उपभोक्ताओं को बेहतर सुरक्षा प्रदान किया जा सके़ उन्होंने बताया कि इस अधिनियम में मुख्यत: दंडात्मक या निवारणात्मक मार्ग के स्थान पर शोषण और अनुचित रूप से लेन-देन के विभिन्न प्रकारों के खिलाफ उपभोक्ताओं को प्रभावी सुरक्षा प्रदान की जाती है़
यह सभी वस्तुओं तथा सभी सेवाओं पर लागू होती है़ जिला सहकारिता पदाधिकारी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षा के अधिकार, सूचना पाने का अधिकार, चुनने का अधिकार, सुने जाने का अधिकार, विवाद सुलझाने का अधिकार तथा अपभोक्ताओं के शिक्षा के अधिकार पर विस्तार चर्चा की़ वहीं अनुमंडल लोक जन शिकायत निवारण पदाधिकारी ने उपभोक्ताओं की परेशानियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनाफाखोरी ने उपभोक्ताओं के लिए कई तरह की परेशानियां पैदा कर दी है़ वस्तुओं में मिलावट और निम्न गुणवत्ता की वजह से जहां उन्हें परेशानी होती है, वहीं सेवाओं में व्यवधान या पर्याप्त सेवा नहीं मिलने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ कार्यशाला के दौरान सदर मुंगेर, जमालपुर, धरहरा तथा बरियापुर के सीओ तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement