जांच करने पहुंची पुलिस.
बरियारपुर : बरियारपुर रेलवे फाटक सह वाहन स्टैंड के समीप गोलीबारी के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे और इसी बीच चली गोली में दो महिला भी घायल हो गयी. जिसमें एक महिला का इलाज पीएचसी एवं दूसरी घायल महिला का इलाज भागलपुर में चल रहा है. इस गोलीबारी के बाद एक बार फिर से बरियारपुर में गैंगवार की संभावना बढ़ गयी है. बरियारपुर में जिस वक्त घटना हुई उस समय बरियारपुर स्टेशन पर दो-दो ट्रेन मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एवं भागलपुर जाने वाली डीएमयू ट्रेन खड़ी थी. बरियारपुर स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेन से उतरे थे और अपने-अपने दिशा के फाटक की और बढ़ने लगे.
जबकि स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए लोग पहुंच रहे थे. अचानक रेलवे फाटक सह स्टैंड के समीप गोलीबारी होने लगी. जिसके कारण भगदड़ होने लगी. गोलीबारी के बीच ही सोतीपुल के नीलू देवी एवं लोढ़ा लक्ष्मीपुर के किरण देवी गोली लगने से घायल हो गयी. इस घटना के बाद बरियारपुर स्टेशन में आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा. इधर गोलीबारी की घटना के बाद बरियारपुर में एक बार पुन: गैंगवार की संभावना बढ़ गयी है. क्योंकि जिस पर हमला हुआ वह कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल का चचेरा भाई अजय मंडल है. जबकि हमला करने वाले में जुगवा के विरोधी दुलो मंडल के चचेरा भाई धीरज कुमार व अन्य था.
इस हमले में अजय के साथ ही जुगवा की मां भी अपराधियों के निशाने पर थी. विदित हो कि दुलो व जुगवा के बीच बरियारपुर में वर्चस्व को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. पूर्व में भी दोनों गिरोह में गैंगवार हो चुकी है और कई लोग घायल हो गये. इस हमले के बाद जुगवा गिरोह के सदस्यों द्वारा कभी भी हमला किया जा सकता है. समय रहते अगर पुलिस नहीं चेती तो बरियारपुर में बड़ी गैगवार की बारदात घट सकती है.