मुंगेर : नोटबंदी के अब 34 दिन पूरे हो चुके हैं, किंतु विभिन्न बैंकों द्वारा जिले भर में अलग- अलग स्थानों पर लगाये गये एटीएम में आधे से अधिक अब भी बंद पड़े हुए हैं. जिसके कारण उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही़ लगभग सभी बैंकों में अब स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन एटीएम से रुपये निकालना उपभोक्ताओं के लिए अब भी पीड़ादायी बनी हुई है़
Advertisement
नोटबंदी के 34 दिन बाद भी कई एटीएम कैशलेस
मुंगेर : नोटबंदी के अब 34 दिन पूरे हो चुके हैं, किंतु विभिन्न बैंकों द्वारा जिले भर में अलग- अलग स्थानों पर लगाये गये एटीएम में आधे से अधिक अब भी बंद पड़े हुए हैं. जिसके कारण उपभोक्ताओं की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही़ लगभग सभी बैंकों में अब स्थिति सामान्य हो […]
49 एटीएम हैं खाली: जिले भर में विभिन्न बैंकों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कुल 94 एटीएम कार्यरत है़ं जिसमें से सोमवार को 49 एटीएम सेंटर पैसे के अभाव में बंद थे. शहर के बाटा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया, बड़ा बाजार स्थित सेंट्रल बैंक, शादीपुर स्थित एसबीआई व गांधी चौक स्थित यूकों बैंक के एटीएम को अबतक चालू नहीं किया गया है़ बांकी के जो 45 एटीएम चालू थे़ उनमें से अधिकांश से 2000 के ही नोट निकल रहे थे़ कई एटीएम को दोपहर बाद कैशलेश हो गये़ जिसके कारण आस- पड़ोस के दूसरे एटीएम पर उपभोक्ताओं की लंबी लाइन लगी रही़ हजार-दो हजार रुपये के निकासी के लिए भी लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा़
जैसे-जैसे राशि की रिसाइकलिंग हो रही है, वैसे-वैसे बैंकों की स्थिति सामान्य होते जा रही है़ जिसके कारण जमा व निकासी काउंटरों पर अब पहले के वनिस्पत ग्राहकों की भीड़ काफी कम हुई है़ हालांकि दूसरे जगह रुपये भेजने के लिए कई बैंकों ने अब स्वाइप मशीन भी चालू कर दिया है़ किंतु एसबीआई बाजार शाखा में अब भी स्वाइप मशीन को उपभोक्ताओं के लिए चालू नहीं किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement