11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिनों में ठंड से दो लोगों की मौत

शीतलहर. जिले भर में कोहरे व ठंड का कहर जारी, अलाव बना सहारा जिले में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है़ दो दिनों में इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को बीएमपी- 9 के जवान रंजीत कुमार सिंह की […]

शीतलहर. जिले भर में कोहरे व ठंड का कहर जारी, अलाव बना सहारा

जिले में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 13 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है़ दो दिनों में इससे दो लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को बीएमपी- 9 के जवान रंजीत कुमार सिंह की भी मौत ड्यूटी के दौरान ठंड लगने से हो गयी थी. वहीं बुधवार को कष्टहरणी घाट से स्नान कर निकली एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी.
मुंगेर : पिछले चार दिनों से जिले भर में ठंड का कहर जारी है़ घने कोहरे ने जहां यातायात पर ब्रेक लगा दिया है़ वहीं आम जन शीतलहर से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने को विवश हैं. एक बार फिर न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 13 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है़ इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है़ इतना ही नहीं ठंड की वजह से अबतक दो की मौत हो चुकी है़ सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अस्पतालों में अबतक प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है़ वहीं हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड में भी छोटे बच्चे विद्यालय जाने को विवश है़ं
अलाव बना सहारा: बढ़ती शीतलहर ने जहां जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है़ वहीं अब अलाव आम जनों का सहारा बन गया है़ ठंड से बचने के लिए कई जगहों पर लोग अपना निजी अलाव जला कर जान बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा अब तक शहर में कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है़ सरकारी बस स्टैंड, अस्पताल व विभिन्न चौक- चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं रहने के कारण रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर व अन्य राहगीर खासे परेशान हैं.
गंगा स्नान कर निकली, हो गयी मौत: ठंड का कहर अचानक इस कदर हावी हो चुका है कि अब लोगों की जान जाने लगी है. बुधवार को कष्टहरणी घाट से स्नान कर जैसे ही एक महिला बाहर निकली कि वह वहीं पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका की पहचान बांका जिले के शंभुगंज निवासी सेवानिवृत्त बैंककर्मी अशोक ठाकुर की पत्नी जानकी देवी के रूप में हुई, जो इन दिनों मुंगेर शहर के बेकापुर लकड़ी गोला मोहल्ले में किराये के मकान में रह रही थी़ गौरतलब हो कि मंगलवार को बीएमपी- 9 के जवान रंजीत कुमार सिंह की भी मौत ड्यूटी के दौरान ठंड लगने से हो गयी थी.
स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रहा ठंड का कहर: यूं तो व्याप्त शीतलहर हर किसी को भारी पर रहा है़ किंतु छोटे- छोटे बच्चे इस कनकनाती ठंड में भी स्कूल जाने को विवश हैं. बच्चों के अभिभावक भी पढ़ाई छूट जाने के डर से बच्चों को शीतलहर के बीच सवेरे- सवेरे स्कूल भेजने को मजबूर हैं. कई जगहों पर स्कूली बच्चों को सुबह 7 बजे से ही बस स्टॉप पर विद्यालय वाहन के इंतजार में खड़े पाये गये, जो गर्म कपड़े पहने होने के बावजूद भी ठंड से ठिठुर रहे थे़
24 घंटे में तीन डिग्री सेल्सियस लुढ़का पारा
चार दिनों से तापमान में प्रतिदिन फेर-बदल हो रहा है़ बुधवार को एक बार फिर तापमान अचानक तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क कर 13 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया़ वहीं अधिकतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी, जो 27 से घट कर 26 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा़ मंगलवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस था़
घने कोहरे ने धीमी की यातायात की रफ्तार
मंगलवार की देर रात से शीतलहर के साथ- साथ घने कोहरे ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया़ इसके कारण सड़क पर चल रहे वाहनों की रफ्तार भी काफी धीमी हो गयी़ बुधवार की सुबह 10 बजे तक का हाल यह था कि प्रत्येक वाहनों की लाइट जली हुई थी़ साथ ही वाहन चालक हॉर्न बजा कर एक दूसरे को संकेत देते हुए धीरे- धीरे आगे बढ़ रहे थे.
वहीं राष्ट्रीय उच्च पथ 80 के किनारे हेरुदियारा से तेलिया तलाब के बीच कई भारी वाहन को कोहरे के वजह से खड़ा कर दिया गया था़ हाल यह रहा कि दिन में कोहरे की स्थिति पर थोड़ा नियंत्रण तो हुआ, किंतु दिन भर लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो पाये़ शाम होते ही कोहरे बढ़ने के साथ कनकनी भी बढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें