13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस विभाग में फेरबदल बदले गये कई थानाध्यक्ष

मुंगेर : विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को जिले में बड़ा फेर बदल किया है. कई थानेदारों को जहां मुख्यालय के निर्देश पर विरमित कर दिया गया. वहीं दूसरे जिले से आये पदस्थापन के इंतजार कर रहे पुलिस निरीक्षकों को महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत […]

मुंगेर : विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को जिले में बड़ा फेर बदल किया है. कई थानेदारों को जहां मुख्यालय के निर्देश पर विरमित कर दिया गया. वहीं दूसरे जिले से आये पदस्थापन के इंतजार कर रहे पुलिस निरीक्षकों को महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत जहां इंस्पेक्टर राम चौधरी को कोतवाली एवं बालकृष्ण यादव को कासिम बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया है.

डीआइजी वरुण सिन्हा की सहमति के बाद एसपी ने गुरुवार को थानाध्यक्षों के तबादले का आदेश जारी कर दिया. माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद कई पुलिस निरीक्षक व पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला दूसरे जिले में कर दिया गया था. जिसमें कई मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा सहित कई दारोगा को पुलिस अधीक्षक ने विरमित कर दिया. अब भी कई थानेदार जिनहें जिला से विरमित नहीं किया गया है. ऐसे पदाधिकारी का दो माह से मुंगेर जिला में वेतन भी नहीं बन रहा है. जानकारी के अनुसार अगले एक सप्ताह में कुछ और बचे हुए थानों में नये थानाध्यक्ष बनाये जायेंगे.

राम चौधरी इंस्पेक्टर पुलिस केंद्र थानाध्यक्ष कोतवाली
बाल कृष्ण यादव इंसपेक्टर पुलिस केंद्र थानाध्यक्ष कासिम बाजार
रत्नेश कुमार जमादार पुलिस केंद्र ओपी अध्यक्ष टेटियाबंबर
पंकज कुमार थानाध्यक्ष कोतवाली पु निरीक्षक मुफस्सिल अंचल
बिंदेश्वरी यादव थानाध्यक्ष कासिम बाजार थानाध्यक्ष नयारामनगर
रिजवान अहमद ओएसडी पुलिस कार्यालय पु. निरीक्षक खड़गपुर अंचल
अनि प्रियरंजन मुफस्सिल ओपी अध्यक्ष बासुदेवपुर
अनि पल्लव कुमार ओपी वासुदेवपुर क.अ.नि मुफस्सिल
अनि दिनेश कुमार ओपी टेटियाबंबर थानाध्यक्ष संग्रामपुर
अनि सफदर अली ओपी सफयासराय ओपी अध्यक्ष पूरबसराय
अनि राजीव कुमार थानाध्यक्ष जमालपुर थानाध्यक्ष मुफस्सिल
अनि विश्वबंधु ओपी अध्यक्ष पूरबसराय थानाध्यक्ष जमालपुर
अनि कुमार सन्नी थानाध्यक्ष नयारामनगर ओपी अध्यक्ष सफियासराय
अनि मणिभूषण कु. टीओपी लालदरवाजा क.अ.नि कोतवाली
एएसआइ रामनरेश सिंह कोतवाली प्रभारी टीओपी लालदरवाजा
एएसआइ असलम खां धरहरा पुलिस केंद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें