मुंगेर : विधि व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी आशीष भारती ने गुरुवार को जिले में बड़ा फेर बदल किया है. कई थानेदारों को जहां मुख्यालय के निर्देश पर विरमित कर दिया गया. वहीं दूसरे जिले से आये पदस्थापन के इंतजार कर रहे पुलिस निरीक्षकों को महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके तहत जहां इंस्पेक्टर राम चौधरी को कोतवाली एवं बालकृष्ण यादव को कासिम बाजार का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
डीआइजी वरुण सिन्हा की सहमति के बाद एसपी ने गुरुवार को थानाध्यक्षों के तबादले का आदेश जारी कर दिया. माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद कई पुलिस निरीक्षक व पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला दूसरे जिले में कर दिया गया था. जिसमें कई मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा सहित कई दारोगा को पुलिस अधीक्षक ने विरमित कर दिया. अब भी कई थानेदार जिनहें जिला से विरमित नहीं किया गया है. ऐसे पदाधिकारी का दो माह से मुंगेर जिला में वेतन भी नहीं बन रहा है. जानकारी के अनुसार अगले एक सप्ताह में कुछ और बचे हुए थानों में नये थानाध्यक्ष बनाये जायेंगे.