11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल खेल मैदान से छह तक हटेगी सब्जी मंडी

फेरबदल. सफियाबाद बाजार समिति में शिफ्ट करने का निर्णय मुंगेर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस निर्णय लिया गया है. 6 दिसंबर तक जहां जिला स्कूल खेल मैदान से सब्जी मंडी को सफियाबाद बाजार समिति में स्थानांतरण किया जायेगा. वहीं सदर अस्पताल से एक नंबर ट्रैफिक तक एवं एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय ढाला […]

फेरबदल. सफियाबाद बाजार समिति में शिफ्ट करने का निर्णय

मुंगेर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए ठोस निर्णय लिया गया है. 6 दिसंबर तक जहां जिला स्कूल खेल मैदान से सब्जी मंडी को सफियाबाद बाजार समिति में स्थानांतरण किया जायेगा. वहीं सदर अस्पताल से एक नंबर ट्रैफिक तक एवं एक नंबर ट्रैफिक से पूरबसराय ढाला तक ठेला नहीं लगेंगे. वहीं इस मार्ग को नो वेंडिंग जोन रखा जायेगा.
मुंगेर : मुंगेर शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को नगर निगम कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों एवं वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मेयर कुमकुम देवी ने की. जबकि बैठक में नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुंदन कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा, उपमहापौर बेबी चंकी सहित पार्षद मौजूद थे. एसडीओ ने जिला स्कूल खेल मैदान एवं राजा बाजार से जहां सब्जी मंडी एवं कोतवाली-नीलम रोड में स्थित फल मंडी को हटाकर सफियाबाद बाजार समिति में शिफ्ट करने का निर्देश दिया है.
ताकि बड़े-बड़े वाहनों से आने वाले फल व सब्जी को लेकर मुख्य बाजार में जो जाम की स्थिति उत्पन्न होती है उससे निजात मिल सके. इसके लिए 6 दिसंबर तक समय सीमा निर्धारित किया गया है. अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक शहर को अतिक्रमणमुक्त करायेगी.
नो वेंडिंग जोन होगा मुख्य बाजार : मुंगेर शहर का मुख्य बाजार नो वेंडिंग जोन होगा. इसके साथ ही फुटपाथी दुकानदारों को भी खदेड़ा जायेगा. फुटपाथ पर सजने वाले दुकानों एवं स्थानीय दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. इस मार्ग में एक भी फल-सब्जी ठेला के साथ ही जमीन पर भी लगने वाले दुकान को नहीं सजने दिया जायेगा. ताकि मुख्य बाजार में जाम की समस्या न हो और पैदल चलने वाले राहगीरों को कठिनाई न हो. खासकर गंभीर मराजों को सदर अस्पताल पहुंचने एवं रेफर की स्थिति में मार्ग में जाम का सामना न करना पड़े.
आज से वसूली जायेगी राशि : प्रथम चरण में मुंगेर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सदर अस्पताल से लेकर एक नंबर ट्रैफिक एवं एक नंबर ट्रैफिक से लेकर पूरबसराय ढाला तक अतिक्रमण हटाया जायेगा. इसके लिए बुधवार से दुकानदारों, फुटपाथी विक्रेता एवं सब्जी-फल ठेला चालकों से अतिक्रमण प्रभारी द्वारा स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करेगी और जुर्माना वसूलेगी. साथ ही जिस भी व्यक्ति द्वारा सड़क को अतिक्रमित किया गया है
वैसे स्थानों को लाल रंग से मार्किंग कर चिह्नित किया जायेगा और वैसे स्थानों को तोड़ा जायेगा.
सड़क से नहीं स्टैंड से खुलेंगे ऑटो : बैठक में निर्णय लिया गया कि स्टैंड के संवेदक द्वारा स्टैंड से ही ऑटो खोला जाय. ऑटो चालक द्वारा सड़क पर वाहन खड़ा कर यात्रियों को बैठाने का काम किया जाता है. साथ ही प्रत्येक 100-200 मीटर की दूरी पर ऑटो को रोक-रोक कर यात्रियों को बैठाने का काम किया जाता है. इस दौरान भी मार्ग में जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी पत्र भेज कर इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की बात कही जायेगी. ताकि ऑटो को स्टैंड से खोला जाये.
मिन्नत नगर व मनसा नगर में नहीं है जगह : नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने स्पष्ट किया कि मिन्नत नगर एवं मनसा नगर में सब्जी-फल मंडी के लिए जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि मनसा नगर में निगम का डंपिंग यार्ड है. वहीं मिन्नत नगर में निगम की जमीन नहीं है. इसलिए सब्जी मंडी को वहां स्थानांतरित नहीं किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद तूफानी राउत, रवीश चंद्र वर्मा, राजेश ठाकुर, सुजीत पोद्दार, मो शाकिर सहित अन्य पार्षद मौजूद थे.
मुख्य बाजार होगा नो वेंडिंग जोन
1 दिसंबर को होगी माइकिंग
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत 1, 2 एवं 6 दिसंबर को माइकिंग के माध्यम से निगम के अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के लिए माइकिंग की जायेगी. जिस भी लोगों द्वारा 6 दिसंबर तक अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा तो 7 दिसंबर से प्रशासन द्वारा बल पूर्वक अतिक्रमित जमीन को मुक्त करायेगी. साथ ही जुर्माना भी वसूलेगी. माइकिंग के दौरान निर्देशित किया जायेगा कि मुख्य बाजार में वैधानिक दुकान के अतिरिक्त अन्य दुकानें नहीं रहेगी. यदि किसी के द्वारा दुकान सजाया जाता है तो वैसे दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें