समारोहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस, लोगों ने ली शपथ
Advertisement
भारत का संविधान दुनिया में सबसे बड़ा
समारोहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस, लोगों ने ली शपथ संविधान दिवस पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित मुंगेर : मुंगेर में शनिवार को संविधान दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. कॉलेज से लेकर विद्यालयों में सेमिनार व संगोष्ठी के माध्यम से विद्वानों ने संविधान की व्याख्या की और संविधान के माध्यम से लोगों को […]
संविधान दिवस पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता आयोजित
मुंगेर : मुंगेर में शनिवार को संविधान दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गये. कॉलेज से लेकर विद्यालयों में सेमिनार व संगोष्ठी के माध्यम से विद्वानों ने संविधान की व्याख्या की और संविधान के माध्यम से लोगों को मिले मौलिक अधिकार के संदर्भ में विस्तार से बताया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान एक लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रदान करता है. इसके माध्यम से सभी लोगों को समान विकास एवं अधिकार दिया गया है. बीआरएम कॉलेज मुंगेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में संविधान दिवस के मौके पर क्विज का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ एमए नियाजी ने कहा कि सभी लोग कानून के समक्ष समान हैं. उन्होंने संविधान की विशेषताओं से छात्राओं को अवगत कराया और भारत के संविधान को दुनिया का सबसे बड़ा संविधान कहा. अध्यक्षता करते हुए राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो एचएन सिंह ने कहा कि भारत का संविधान अनाेखा है जो जनता का और जनता के लिए है. विषय प्रवेश करते हुए डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा की भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और मजबूत संविधान है.
भारत एक संप्रभु देश है. यह एक लोकतांत्रिक, समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है. जहां लोगों को समान अधिकार प्राप्त है. मौके पर डॉ आभा रानी निगम, डॉ निर्मला, डॉ मृत्युंजय मिश्रा, डॉ एसके शीतांशु मौजूद थे. इधर अवधुत एकेडमी में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन निदेशक सतीश चंद्र की अध्यक्षता में हुई. इसमें डॉ मृत्युंजय झा, रोबिन कुमार, सनी, मनोज कुमार सिन्हा ने छात्र छात्राओं को संविधान के संदर्भ में जानकारी दी.
खासकर संविधान के माध्यम से लोगों को मिले नागरिक अधिकार मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर प्रकाश डाला गया. मुंगेर सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय तौफिर में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय ने बच्चों को संविधान के संदर्भ में विस्तार से बताया.
उन्होंने बताया कि संविधान दिवस हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों की जानकारी देता है. मौके पर प्राचार्य पंकज रंजन, ब्यूटी कुमारी, माला कुमारी, बबली कुमारी, संतोष झा, सिकंदर भगत, अजय पांडे मुख्य रूप से मौजूद थे.
संविधान दिवस पर रेलकर्मियों ने ली शपथ : जमालपुर. जमालपुर रेल इंजन कारखाना में शनिवार को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कारखाना के विभिन्न विभागों में भारतीय संविधान के उद्देश्य को बनाये रखने की शपथ ली गयी. कारखाना के प्रशासनिक भवन परिसर में महिला व पुरुष रेलकर्मियों ने भारत की स्वतंत्रता व संप्रभुता की शपथ ली. उपमुख्य आंतरिक अभियंता डीजल यूके सिंह ने रेलकर्मियों को शपथ दिलाईयी. शपथ में रेलकर्मियों ने प्रभुत्व संपन्न, पथनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक, न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता की शपथ ली. सबों में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता-अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए शपथ ली.
मौके पर वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक अमोल कुमार सिंह, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक अनुभव चौधरी, प्रबंधक निर्माण उत्तम कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक एसके अंबष्ठ, उपमुख्य यांत्रिक अभियंता वैगन सीपी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तरुण चौधरी, कारखाना लेखा अधिकारी सुनील कुमार, कल्याण निरीक्षक प्रवीर कुमार पाठक, रामनगीना पासवान, प्रह्लाद राउत सहित कार्मिक एवं लेखा शाखा के दर्जनों रेल कर्मचारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement