हवेली खड़गपुर : दस के सिक्के को लेकर फैले अफवाह पर मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक से मिले. चैंबर अध्यक्ष संजीव कुमार ने शाखा प्रबंधक को बताया कि बाजार में दस के सिक्के को लेकर व्यवसायियों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है. नकली सिक्के की अफवाह को लेकर लोग सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं. इस पर प्रबंधक अजीत कुरैसी ने बताया कि रिजर्व बैंक द्वारा हमारी शाखा में दस के सिक्के अधिक मात्रा में दिये गये हैं.
जमाकर्ता व भुगतान के दौरान ग्राहकों को दस के सिक्के दिये जा रहे हैं. उन्होंने सिक्के के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही. मौके पर शाखाध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव सुरेश बाजोरिया, रेखा सिंह चौहान, अशोक साह, अयोध्या साह सहित अन्य व्यवसायी मौजूद थे.