10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर गंगा तट होंगे रोशन, मिला आवंटन

खुशी. नमामि गंगे योजना से होगा सौंदर्यीकरण मुंगेर शहर के सोझीघाट, बबुआ घाट एवं कष्टहरणी घाट का रीवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान के तहत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम को 33 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. साथ ही शहर के लाल दरवाजा में 2.95 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक शवदाह […]

खुशी. नमामि गंगे योजना से होगा सौंदर्यीकरण

मुंगेर शहर के सोझीघाट, बबुआ घाट एवं कष्टहरणी घाट का रीवर फ्रंट डेवलपमेंट प्लान के तहत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम को 33 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है. साथ ही शहर के लाल दरवाजा में 2.95 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक शवदाह गृह बनाया जायेगा.
मुंगेर : नमामि गंगे के तहत प्रथम चरण में मुंगेर शहर के तीन गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसमें सोझी घाट के लिए 13 करोड़ 68 लाख, बबुआ घाट 7 करोड़ 51 लाख, कष्टहरणी घाट 9 करोड़ 29 लाख रुपये खर्च होंगे. साथ ही पर्यावरण की संरक्षा के लिए 25 लाख रुपये की लागत से कार्य किया जायेगा. इसके तहत गंगा घाटों पर पर्यटकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाउंचिंग एप्रॉन, ड्रिकिंग वाटर, टॉयलेट, कॉम्युनिटी हॉल, लाइटिंग की व्यवस्था होगी. रात में हाई मास्ट लाइट से रोशनी से गंगा तट जगमग करेगा. दूरदराज से आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां टेलीफोन बूथ भी खोले जायेंगे.
2.95 करोड़ से बनेगा शवदाह गृह
शव को जलाने के लिए लाल दरवाजा स्थित श्मशान घाट में क्रेमेटोरियम (शवदाह गृह) कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जायेगा. इसमें शव को जलाने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा और जलने के दौरान निकलने वाले लकड़ी धुआं प्रदूषण मुक्त वातावरण में निकले. इसके लिए चिमनीनुमा प्लांट लगाया जायेगा. इसके साथ ही वहां वेटिंग हॉल, श्राद्ध कार्यक्रम के समान एवं ऑफिस की भी व्यवस्था रहेगी, ताकि श्राद्धकर्म करने वाले लोगों को परेशानी न हो.
कहते हैं अधिकारी
नमामि गंगे के तहत 33 करोड़ की लागत से गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण होगा. इसके लिए 18 से 24 माह का समय निर्धारित हुआ है.
डॉ श्यामल किशोर पाठक, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें