बैठक. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन
Advertisement
जीएसटी व्यापारियों के हित में
बैठक. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में जीएसटी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन में व्यापारियों को इसके फायदे के बारे में जानकारी दी गयी. मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय जैन भवन में जीएसटी […]
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में जीएसटी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस आयोजन में व्यापारियों को इसके फायदे के बारे में जानकारी दी गयी.
मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय जैन भवन में जीएसटी पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सॉफ्टवेयर की मसहूर कंपनी टैली के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में मुंगेर एवं लखीसराय जिले के व्यवसायी, अधिवक्ता एवं चैंबर के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया. जिसमें व्यवसायियों को जीएसटी के व्यापक रूप को बताया गया और इसे व्यवसायियों के लिए हितकर बताया.
टैली कंपनी के आरएसएम संजीव कुमार ने कहा कि भारत सरकार आगामी एक अप्रैल 2017 से पूरे देश में जीएसटी लागू करने जा रही है. उन्होंने जीएसटी का सामान्य अर्थ बताते हुए कहा कि इसका मूलमंत्र वन नेशन, वन मार्केट, वन टैक्स है. अर्थात एक देश, एक बाजार व एक टैक्स ही व्यापारियों के लिए लागू रहेगा. जबकि टैली कंपनी के ही वितरक श्रवण साह ने कहा कि आज बही-खाता का समय खत्म हो चुका है और पूरा हिसाब-किताब कंप्यूटर के माध्यम से प्रस्तुत करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारियों को प्रतिमाह वैट का रिटर्न देना होगा. मौके पर टैली के व्यापार प्रबंधक अंशुमन झा व क्षेत्रीय प्रमुख सुमन चक्रवर्ती ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जीएसटी के संदर्भ में व्यापारियों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रभाव व्यापार पर पड़ने वाला है. इसलिए जरूरी है कि हम व्यापारियों को व्यापार के तरीके व उसके हिसाब किताब का रूपरेखा अभी से तय कर लें. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रवक्ता निर्मल कुमार जालान ने कहा कि इसे लागू करने की सारी तैयारी पूरी कर ली है.
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक सितारिया एवं सचिव संतोष अग्रवाल ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि यदि व्यापारी पूर्व से ही जीएसटी की तैयारी कर लें तो उन्हें आने वाले समय में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर चैंबर टैक्सेशन उपसमिति के चेयरमैन दिलीप सर्राफ, कृष्ण कुमार अग्रवाल, मनोज जैन, खड़गपुर चैंबर के अध्यक्ष संजीव कुमार सहित बरियारपुर, तारापुर, संग्रामपुर एवं सूर्यगढ़ा के चैंबर प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement