टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल स्थित ठाड़ी मोड़ में गुरुवार की अहले सुबह सशस्त्र अपराधियों ने दो दर्जन वाहनों में लूटपाट की. इस घटना में अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर लाखों रुपये नकद, मोबाइल व जेवरात लूट लिये. लेकिन गंगटा एवं लक्ष्मीपुर थाना पुलिस ने कहा कि घटना उसके क्षेत्र में नहीं है.
Advertisement
गंगटा जंगल में दो दर्जन वाहनों से लाखों की लूट
टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल स्थित ठाड़ी मोड़ में गुरुवार की अहले सुबह सशस्त्र अपराधियों ने दो दर्जन वाहनों में लूटपाट की. इस घटना में अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर लाखों रुपये नकद, मोबाइल व जेवरात लूट लिये. लेकिन गंगटा एवं लक्ष्मीपुर थाना पुलिस ने कहा कि घटना उसके क्षेत्र में […]
गंगटा-लक्ष्मीपुर मार्ग में सशस्त्र अपराधियों ने लगभग दो दर्जन वाहन सवार लोगों से हजारों रुपये की लूटपाट की. घटना के शिकार कोच चालक मुसो ने बताया कि अपराधियों ने उससे सात हजार नगद व मोबाइल लूट लिया. वे गुरुवार की अहले सुबह सुल्तानगंज से लाश जलाकर लौट रहा था कि ठाड़ी मोड़ स्थित पुलिया के समीप अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं ट्रक संख्या डब्लू बी 37-6612 के चालक रुदल कुमार से 3200 रुपये नगद व मोबाइल, ट्रक संख्या बीआर 53-8189 के चालक प्रभाकर यादव से 1200 रुपये नगद व मोबाइल, सिकंदरा से सुल्तानगंज पुआल लोड कर जा रही ट्रैक्टर संख्या बीआर 46 ए-3718 के चालक से 600 रुपये नगद व मोबाइल लूट लिया.
घटना के शिकार लोगों ने बताया कि लुटेरे लगभग 15 से 20 की संख्या में थे जो देसी पिस्तौल एवं शेष लाठी-डंडे से लैस थे. इस मार्ग से गुजरनेवाले वाहनों को सड़क पर बोल्डर लगाकर तथा पिस्तौल की नोंक पर रोक कर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने बालू से लदे ट्रक सहित लगभग दो दर्जन वाहन को अपना निशाना बनाया. गंगटा थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया लूट की घटना हमारे क्षेत्र में नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement