तीन माह पूर्व हुआ था कूड़ा का उठाव
Advertisement
गंदगी में हो रही दुर्गापूजा
तीन माह पूर्व हुआ था कूड़ा का उठाव मुंगेर : नेम निष्ठा व पवित्रता का पर्व दुर्गापूजा व नवरात्र मुंगेर शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी के बीच ही मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन ने दुर्गापूजा पर साफ-सफाई के लंबे-चौड़े दावे किये थे. लेकिन मुख्य बाजार को छोड़ मुहल्लों […]
मुंगेर : नेम निष्ठा व पवित्रता का पर्व दुर्गापूजा व नवरात्र मुंगेर शहर के कई क्षेत्रों में गंदगी के बीच ही मनाया जा रहा है. जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम प्रशासन ने दुर्गापूजा पर साफ-सफाई के लंबे-चौड़े दावे किये थे. लेकिन मुख्य बाजार को छोड़ मुहल्लों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है. कहीं कूड़े का ढेर लगा है तो कहीं नालियों का पानी बजबजा रही है. बदहाली यह है कि इसी कूड़े के बीच श्रद्धालुओं को दुर्गापूजा मनाना पड़ रहा. मुंगेर शहर के वार्ड नंबर 42 महद्दीपुर (ब्राह्मण टोला) में कूड़े का बड़ा ढेर लगा है.
नवरात्र के मौके पर भी इसे नहीं उठाया गया. अलबत्ता यह कि हल्की बारिश के बाद कीचड़युक्त कूड़ा श्रद्धालुओं के लिए पीड़ादायक बन गया है. स्थानीय निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि तीन माह पूर्व कूड़ा का उठाव हुआ था. उसके बाद से फिर कूड़ा नहीं उठा. स्थानीय वार्ड पार्षद सुनील राय भी इस बीत को स्वीकारता है कि यहां दुर्गापूजा पर भी कूड़ा का उठाव नहीं हो पाया. इसके साथ ही मकससपुर तेल गोदाम के समीप, मनिया चौराहा,
कासिम बाजार थाना डोमासी के समीप की स्थिति इतनी बदतर है. जहां गंदगी के बीच ही श्रद्धालुओं को नवरात्र मनाना पड़ा. जबकि नगर निगम प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा के मौके पर सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया. लेकिन यह अभियान भी कुछ क्षेत्रों तक ही सिमट कर रह गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement