भूमि विवाद में हुई थी हत्या, दो आरोपित अब भी फरार
Advertisement
शिक्षक हत्याकांड में दो अपराधी गिरफ्तार
भूमि विवाद में हुई थी हत्या, दो आरोपित अब भी फरार असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के दुलहर गांव निवासी शिक्षक सुरेंद्र यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुंगेर शहर के संदलपुर निवासी क्रांति यादव व मिर्जापुर निवासी विजय यादव को गिरफ्तार किया है. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टीएन विश्वास ने बताया कि इन दोनों […]
असरगंज : असरगंज थाना क्षेत्र के दुलहर गांव निवासी शिक्षक सुरेंद्र यादव हत्याकांड में पुलिस ने मुंगेर शहर के संदलपुर निवासी क्रांति यादव व मिर्जापुर निवासी विजय यादव को गिरफ्तार किया है. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टीएन विश्वास ने बताया कि इन दोनों अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
मध्य विद्यालय बदरखा के शिक्षक सुरेंद्र यादव की हत्या मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने 1 अक्तूबर को दिनदहाड़े पछियारी नदी पुल पर कर दी थी. घटना को उस समय अंजाम दिया गया था जब वह अपनी पत्नी व बेटे के साथ असरगंज बाजार से घर लौट रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शिक्षक का मोटर साइकिल लेकर भी फरार हो गया था. पिछले दो दिनों से पुलिस हत्याकांड के उद्भेदन व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
मृतक की पत्नी सरीता देवी ने इस हत्याकांड में गांव के सनोज यादव की पहचान की थी. सोमवार की रात असरगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कासिम बाजार व पूरबसराय पुलिस के सहयोग से मुंगेर शहर के संदलपुर गांव में छापामार कर सनोज यादव के बड़े भाई का ससुर क्रांति यादव और उसके बहनोई विजय यादव को गिरफ्तार किया. तारापुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि घटना का कारण भूमि विवाद है. जमीन को लेकर शिक्षक सुरेंद्र यादव एवं सनोज यादव के बीच विवाद चल रहा था. जिसमें सनोज ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिल कर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस उसके रिश्तेदार रंजीत यादव व कुंदन यादव की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement