धरहरा : नक्सल प्रभावित ईटवा चौक के समीप सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 किलो अवैध महुआ के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति बंगलवा गांव निवासी मुरारी साव है. जबकि दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के साहेबगंज से एक व्यक्ति भारी मात्रा में रेल मार्ग से महुआ ला रहा है जो दशरथपुर स्टेशन पर उतरा है. वह महुआ को अवैध शराब बनाने के लिए ले जा रहा है.
पुलिस ने जाल बिछाया और ईटवा चौक के समीप बंगलवा निवासी मुरारी साव को तीन थैला में रखे 70 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया. दुर्गापूजा को लेकर बंगलवा गांव में अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. जहां से जिले के अन्य हिस्सों में शराब भेज कर स्टॉक करने के साथ ही बिक्री करायी जा रही है. हाल ही में मुंगेर की तीन महिलाओं को महुआ शराब के साथ धरहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दो लोगों के साथ मुरारी साव महुआ लेकर बंगलवा जा रहा था. मुरारी साव को पुलिस ने महुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया.