13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 किलो महुआ के साथ एक गिरफ्तार

धरहरा : नक्सल प्रभावित ईटवा चौक के समीप सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 किलो अवैध महुआ के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति बंगलवा गांव निवासी मुरारी साव है. जबकि दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के साहेबगंज से एक व्यक्ति भारी मात्रा […]

धरहरा : नक्सल प्रभावित ईटवा चौक के समीप सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 70 किलो अवैध महुआ के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति बंगलवा गांव निवासी मुरारी साव है. जबकि दो व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के साहेबगंज से एक व्यक्ति भारी मात्रा में रेल मार्ग से महुआ ला रहा है जो दशरथपुर स्टेशन पर उतरा है. वह महुआ को अवैध शराब बनाने के लिए ले जा रहा है.

पुलिस ने जाल बिछाया और ईटवा चौक के समीप बंगलवा निवासी मुरारी साव को तीन थैला में रखे 70 किलो महुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया. दुर्गापूजा को लेकर बंगलवा गांव में अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा जोर-शोर से चल रहा है. जहां से जिले के अन्य हिस्सों में शराब भेज कर स्टॉक करने के साथ ही बिक्री करायी जा रही है. हाल ही में मुंगेर की तीन महिलाओं को महुआ शराब के साथ धरहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दो लोगों के साथ मुरारी साव महुआ लेकर बंगलवा जा रहा था. मुरारी साव को पुलिस ने महुआ के साथ गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें