14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त ने की समीक्षा महोत्सव के आयोजन में हो रही परेशानी

महिषी : मुख्यालय स्थित महोत्सव स्थल पर अतिवृष्टि से हुये जल-जमाव से मंच सहित पंडाल व स्टॉल निर्माण में निर्माण एजेंसी प्रभू टेंट हाउस के कर्मियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि पिछले दिनों मुसलाधार वर्षा से मंच के उत्तरी व मुख्य पंडाल के उत्तरी पश्चिमी किनारे मैदान में जल-जमाव […]

महिषी : मुख्यालय स्थित महोत्सव स्थल पर अतिवृष्टि से हुये जल-जमाव से मंच सहित पंडाल व स्टॉल निर्माण में निर्माण एजेंसी प्रभू टेंट हाउस के कर्मियों को परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है. बता दे कि पिछले दिनों मुसलाधार वर्षा से मंच के उत्तरी व मुख्य पंडाल के उत्तरी पश्चिमी किनारे मैदान में जल-जमाव हो गया है.

आज हथिया नक्षत्र का आगमन संभावित है व आसमान अगर और मेहरबान हुआ तो महोत्सव स्थल से जल निकासी की व्यवस्था करना आयोजक व प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगी. अब तक महोत्सव स्थल पर मुख्य मंच व पंडाल के अतिरिक्त मात्र दो दर्जन स्टॉल की बेरिकेटिंग व बांस बल्ला लगाने का कार्य हो पाया है. मुख्य मंच के उपरी सतह पर ग्राम पंचायत के द्वारा पीसीसी ढ़लाई कर प्लास्टर का कार्य अंतिम चरण में है.

मंडणधाम स्थित सेमिनार स्थल पर भी मंच निर्माण की दिशा में पहल शुरू हो गया है. कला संस्कृति व पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव के पांचती वर्षगांठ पर अब तक कलाकारों का नाम सार्वजनिक नहीं होने से ग्रामीणों ने संशय की स्थिति बनी है. स्थानीय ग्रामीण पवन चौधरी, बेचन राम, जिप सदस्या सुजाता कुमारी, पूर्व सरपंच भीमनाथ पंडित, पूर्व पंसस आदित्यनाथ झा सहित अन्य ने बताया कि मंत्रालय द्वारा महोत्सव आयोजन में अब तक कलाकारों की घोषणा नहीं किया जाना प्रशासनिक खानापूर्ति को दर्शाता है. आमजनों में ठगी का अनुभव कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें