मुंगेर : पटना के पाली प्रखंड के युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा सहित दो युवकों को पुलिस ने दो नाइन एमएम पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों युवकों को टैक्सी स्टैंड के समीप गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ की जा रही. प्राप्त समाचार के अनुसार कोतवाली थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान प्राइवेट वाहन स्टैंड के समीप दो युवकों को संदेह होने पर पकड़ा. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना घर पटना जिला बताया.
जब पुलिस ने जब तलाशी ली तो दोनों की कमर से एक-एक नाइन एमएम का पिस्टल बरामद हुआ. जिसे पकड़ कर कोतवाली थाना लाया गया. गिरफ्तार युवक में शिवशंकर शर्मा जहां पाली थाना क्षेत्र के मसौढ़ी गांव का रहने वाला है. वहीं श्रीराम शर्मा विक्रम थाना क्षेत्र के बराट गांव का रहने वाला है.
पिस्टल लौटाने आया था मुंगेर
गिरफ्तार शिवशंकर शर्मा ने बताया कि उसने मुंगेर के हाजीसुभान निवासी मो. चुन्नू से दो पिस्टल खरीदा था जो खराब हो गया. दोनों युवक पिस्टल लौटाने आया था. इसलिए श्रीराम शर्मा को साथ लेकर दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से मंगलवार की रात जमालपुर पहुंचा और से ऑटो पकड़ कर मुंगेर स्टैंड पहुंचा. जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
युवा जदयू का पाली प्रखंड अध्यक्ष है शिवशंकर : शिवशंकर शर्मा ने बताया कि जब वह पटना के सैदपुर लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. लॉज में ही उसकी मुलाकात मुंगेर हाजीसुभान के मो. चुन्नू से हुई. उसी दौरान मो. चुन्नू से उसने दो पिस्टल खरीदा था. उसने कई युवकों को हथियार वहां बेचा है.
मो. चुन्नू की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस : शिवशंकर शर्मा ने पूछताछ में पुरबसराय ओपी क्षेत्र के हाजीसुभान निवासी मो. चुन्नू से हथियार खरीदा था. पुलिस शिवशंकर को लेकर हाजीसुभान भी पहुंचा. लेकिन चुन्नू की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. मुंगेर पुलिस की टीम मो. चुन्नू की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
िगरफ्तार दोनों युवक पटना जिले के रहने
वाले