मुंगेर : शहर के शास्त्रीनगर रेलवे गुमटी नंबर पांच के समीप पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार को संदेह के आधार पर पकड़ा. इससे तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस युवकों से गहन पूछताछ कर रही है. आरडी एंड डीजे कॉलेज में रविवार को कक्षपाल की परीक्षा संचालित हो
Advertisement
एक कट्टा व चार कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
मुंगेर : शहर के शास्त्रीनगर रेलवे गुमटी नंबर पांच के समीप पुलिस ने एक मोटर साइकिल सवार को संदेह के आधार पर पकड़ा. इससे तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस युवकों से गहन पूछताछ कर रही है. आरडी एंड डीजे कॉलेज में रविवार को कक्षपाल की […]
रही थी.
एक कट्टा व…
इसी दौरान कोतवाली थाना के अवर निरीक्षक संजीव कुमार व पूरबसराय ओपी प्रभारी गश्ती करते हुए शास्त्री नगर पहुंचे. इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार पुलिस वाहन को देख तेज रफ्तार से भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर रेलवे गुमटी नंबर पांच के समीप रोका. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया.
गिरफ्तार युवकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर निवासी उज्जवल सिंह चौहान (वर्तमान में शास्त्रीनगर मुहल्ला) व संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौनिया गांव निवासी रोहन कुमार (वर्तमान में बड़ी बाजार) शामिल है. पुलिस का मानना है कि बरामद हथियार में खोखा था और पिस्तौल की नली से बारूद का गंध निकल रहा था. मानों कहीं गोली फायर कर दोनों भाग रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मोटर साइकिल भी जब्त
पुलिस हिरासत में अपराधी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement