20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसमान के नीचे रहने को विवश बाढ़ पीड़ित लोग

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे चारों ओर तबाही का मंजर है. बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर बाढ़ के कारण आवागमन पिछले तीन दिनों से ठप है, जबकि अग्रहण पंचायत का सठबिग्घी गांव, नाकी पंचायत जगीरा, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत का गालिमपुर, भदौरा सहित दर्जनों गांव पूरी तरह बाढ़ […]

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. इससे चारों ओर तबाही का मंजर है. बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर बाढ़ के कारण आवागमन पिछले तीन दिनों से ठप है, जबकि अग्रहण पंचायत का सठबिग्घी गांव, नाकी पंचायत जगीरा, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत का गालिमपुर, भदौरा सहित दर्जनों गांव पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है. बढ़ते जलस्तर की भयावह स्थिति से लोग घबरा गये हैं.

खड़गपुर प्रखंड की तेलियाडीह पंचायत का कृष्णानगर पूर्णतः डूब चुका है. यहां के लोग लोहची उच्च विद्यालय में कैम्प किये हुए हैं, तो कुछ लोग मुख्य सड़क पर पॉलिथीन का शेड बनाकर रह रहे हैं. अग्रहन पंचायत का लक्ष्मण टोला सठबिग्घी गांव भी पूरी तरह जलमग्न हो गया. यहां के लोगों को शामपुर मध्य विद्यालय में रखा गया है. इसके अलावा नाकी पंचायत के जागीर, लक्ष्मीपुर, बहिरा पंचायत के गालिमपुर, भदौरा, मानपुर और अग्रहन पंचायत मंझगाय, मंझगाय डीह गांव में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. आवागमन के रास्ते बंद हो गये हैं.
रघुनाथपुर मध्य विद्यालय व बागेश्वरी मध्य विद्यालय में भी बाढ़ पीडितों के लिए कैम्प बनाया गया है. जहां किसी तरह लोग समय व्यतीत कर रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी पशुपालकों की है. क्योंकि प्रशासन द्वारा चारा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जबकि खेतों में लगे चारा पानी में डूब कर गल चुका है. अंचल अधिकारी पूर्णेंदु वर्मा ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के लिए कैम्प में पके भोजन की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि बीसीओ प्रमोद कुमार को लोहची उच्च विद्यालय तथा बीएओ मनोरंजन कुमार को शामपुर मध्य विद्यालय कैम्प का प्रभारी बनाया गया है. इधर बाढ़ के कारण पिछले 12 दिनों से प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के दर्जनों गांव में विद्युत आपूर्ति बंद है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें