प्रोफेसर हत्याकांड . पुिलस ने विजय की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की
Advertisement
छह लोग नामजद अभियुक्त, गांव में तनाव
प्रोफेसर हत्याकांड . पुिलस ने विजय की पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम निवासी विजय शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने विजय की पत्नी नीलू शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मुंगेर : विजय शर्मा हत्याकांड के 24 घंटे […]
सफियासराय थाना क्षेत्र के पड़हम निवासी विजय शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने विजय की पत्नी नीलू शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
मुंगेर : विजय शर्मा हत्याकांड के 24 घंटे बाद भी अबतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है.
विजय की पत्नी नीलू शर्मा ने अपने पड़ोसी वंशी शर्मा, मुरली शर्मा, कृष्णा शर्मा सहित 6 लोगों पर अपने पति के हत्या का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उन लोगों की नजर मेरे जमीन पर है. जिसे ये लोग हथियाना चाहते हैं. न्यायालय में मामला गया जहां से मेरे पति के पक्ष में डिग्री हुई. लेकिन पड़ोसी को यह रास नहीं आया और उनलोगों ने मेरे पति की गोली मार कर हत्या कर दी.
जमीन की डिग्री बनी मौत
बताया जाता है कि पड़हम चौक पर एनएच 80 से सटा एक मकान है. जिसके एक कमरे में वंशी शर्मा वीडियोग्राफी का दुकान चलाता है. इसी मकान को लेकर विजय शर्मा एवं वंशी शर्मा के बीच विवाद चल रहा था. हाल ही में विजय शर्मा के पक्ष में हाई कोर्ट से डिग्री हुई. सूत्रों की मानें, तो 18 अगस्त को कोर्ट के आदेश पर उस मकान को कब्जा मुक्त कराया जाना था. इससे आक्रोशित होकर विजय के विरोधियों ने उसकी हत्या कर दी.
विजय ने कर रखी थी दो शादियां .मृतक प्रो विजय शर्मा ने दो शादी की थी. पहली पत्नी नीलू शर्मा शिक्षिका है और वह मध्य विद्यालय फरदा में कार्यरत है. उससे 1 लड़की एवं 2 लड़का है. जबकि दूसरी पत्नी लक्ष्मी देवी को दो पुत्र है. विजय की मौत के बाद पूरा परिवार अनाथ हो गया है. परिजनों में मातम छाया है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय शर्मा काफी सभ्य व्यक्ति थे और उनका व्यवहार भी काफी कुशल था. लेकिन जमीन के विवाद ने उसकी जान ले ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement