मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के भूषीचक गांव में रविवार की अहले सुबह विभाष सिंह की पुत्री सोनम कुमारी को फूल तोड़ने के क्रम में सांप ने डंस लिया़ युवती की बिगड़ती हालत को देख परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया़ जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ इस घटना ने जिले भर के वैसे युवक-युवतियों तथा आम जनों को सावधान किया है कि वे अंधेरे में फूल तोड़ने बाहर न निकलें.
Advertisement
फूल तोड़ने गयी युवती की सर्पदंश से मौत
मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के भूषीचक गांव में रविवार की अहले सुबह विभाष सिंह की पुत्री सोनम कुमारी को फूल तोड़ने के क्रम में सांप ने डंस लिया़ युवती की बिगड़ती हालत को देख परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया़ जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ इस घटना ने […]
विभाष सिंह की पुत्री सोनम कुमारी अहले सुबह अपने आंगन में फूल तोड़ रही थी, तभी फूल के पौधे में लिपटा सांप ने उन्हें डंस लिया़ सोनम के चीखने पर घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकले. सोनम ने बताया कि उसे सांप डंस लिया है़ परिजनों ने उसे बचाने का पूरा प्रयास किया, किंतु अस्पताल पहुंचने से पहले की उनकी मौत हो गयी.
अंधेरे में फूल तोड़ना काफी खतरनाक: सावन के महीने में आम तौर पर युवतियों में शिव भक्ति काफी अधिक जग जाती है़ खास कर सोमवार के दिन पूजा के लिए अधिक से अधिक फूल इकट्ठा करने की होड़ में युवतियां अहले सुबह अंधेरे में ही गांव व मुहल्ले में आस- पड़ोस के फुलवारी से फूल तोड़ना आरंभ कर देती है़ उन्हें इस बात का तनिक भी भय नहीं रहता है कि अंधेरे में सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव-जंतु के वे शिकार हो सकते हैं. यही नहीं कुछ अभिभावक भी इस बात को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. वैसे अभिभावकों को सोनम की घटना से सीख लेने व सावधसानी बरतने की जरूरत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement