अवैध धंधा. गिरफ्तार कई हथियार कारीगर पहले भी जा चुके हैं जेल
Advertisement
पहाड़ व जंगली क्षेत्र में बन रहे हथियार
अवैध धंधा. गिरफ्तार कई हथियार कारीगर पहले भी जा चुके हैं जेल नयारामनगर थाना क्षेत्र का बर्रा पहाड़ पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों का केंद्र रहा है. यह जहां नक्सलियों के लिए सेफ जोन है. वहीं हथियार निर्माताओं के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है. बुधवार की सुबह जब पुलिस ने छापेमारी कर 10 […]
नयारामनगर थाना क्षेत्र का बर्रा पहाड़ पूर्व से ही आपराधिक गतिविधियों का केंद्र रहा है. यह जहां नक्सलियों के लिए सेफ जोन है. वहीं हथियार निर्माताओं के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है. बुधवार की सुबह जब पुलिस ने छापेमारी कर 10 मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया तो यह बात पुख्ता हो गयी कि अब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव के हथियार कारीगर पहाड़ व जंगली क्षेत्र में अपना डेरा डाल दिया है. यहां बड़े पैमाने पर हथियारों का निर्माण किया जा रहा तथा उसे तस्करी कर निर्धारित स्थानों पर पहुंचायी जा रही है.
मुंगेर : बर्रा पहाड़ पूरी तरह से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जहां जाने में पुलिस भी परहेज करती है. एक थाना की पुलिस उस पहाड़ पर जाने को भी नहीं सोंचते. जब भी पहाड़ पर छापेमारी होती है तो थ्री लेयर सुरक्षा चक्र के दायरे में होती है. बर्रा पहाड़ से ही सटा है ऋषिकुंड. जहां 1 जनवरी 2008 को नक्सलियों ने 4 सैफ जवानों की हत्या कर उनके अत्याधुनिक हथियार लूट ली थी. जिसके बाद यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सल प्रभावित माना जाने लगा.
नक्सलियों की देख-रेख में होता है संचालन : बर्रा पहाड़ जहां दिन के उजाले में पुलिस भी जाने से परहेज करती है. वहां आखिर इतनी बड़ी संख्या में मिनीगन फैक्टरी का संचालन कैसे होता है. कहा जाता है कि नक्सलियों की देख-रेख में ही बर्रा पहाड़ पर हथियारों का निर्माण कराया जा रहा है. नक्सली संगठन तय किये गये लेवी की राशि एवं हथियार में हिस्सा लेते है. सुरक्षा की गारंटी भी इन्हें दी जाती है. जिसके कारण यहां अवैध हथियारों का कारोबार बड़े पैमाने पर फलफूल रहा है.
बरदह गांव के हथियार कारीगरों ने पहाड़ व जंगली क्षेत्र में डाला डेरा
छापेमारी के दौरान हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम
नाम गांव थाना
मो जमशेद बरदह मुफस्सिल
मो खुर्शीद बरदह मुफस्सिल
मो औरंगजेब बरदह मुफस्सिल
मो बाबार बरदह मुफस्सिल
मो रिजवान बरदह मुफस्सिल
मो आजम खां बरदह मुफस्सिल
मो इजाज बरदह मुफस्सिल
गोपाल बिंद लोहचा पाटम नयारामनगर
बालकरण बिंद लोहचा पाटम नयारामनगर
सूरज बिंद लोहचा पाटम नयारामनगर
बरामद हुए समान
निर्मित नाइन एमएम पिस्टल – 10
अर्धनिर्मित नाइन एमएम पिस्टल – 12
निर्मित मैगजीन – 10
अर्धनिर्मित मैगजीन – 30
लोडेड देशी कट्टा -1
बेस मशीन – 10
ड्रील मशीन – 2
हैंड ड्रील मशीन – 2
हैंड बेस – 2
बटाली हेक्सा ब्लेड, रेती, फाइबर प्लेट, मैगजीन स्प्रींग, स्लाइडर स्प्रींग
गोपाल बिंद है गैंग लीडर
एसपी आशीष भारती ने बताया कि लोहचा पाटम बिंद टोली निवासी गोपाल बिंद इस गैंग का लीडर है. उसी के देख-रेख में बर्रा पहाड़ पर हथियारों का निर्माण कराया जाता है. बताया जाता है कि यहां तैयार किये जा रहे हथियारों में नक्सली संगठन की भी हिस्सेदारी है. उन्हें देने के बाद जो भी हथियार बचता है उसे हथियारों के ठेकेदार को सौंप दिया जाता है. जो उन हथियारों को तस्करी कर आपराधिक गैंग को बेचता है.
पहले भी जा चुका है जेल
एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिन 10 मिनीगन फैक्टरी संचालकों को गिरफ्तार किया गया है. उसमें कई ऐसे शातिर है जो पूर्व में भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि मो. जमशेद, मो. खुर्शीद, मो. बाबर, मो. इजाज दो-दो बार एवं गोपाल बिंद, मो. औरंजेब, मो. आजम खा एक-एक बार जेल जा चुका है.
बर्रा पहाड़ पर पहले भी हुई है छापेमारी
बर्रा पहाड़ पर 11 जनवरी 2016 को भी पुलिस की टीम ने छापेमारी की थी. जहां से 9 मिनीगन फैक्टरी का उद्भेदन किया गया था. जबकि भारी मात्रा में अर्धनिर्मित पिस्टल व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये थे. टेंट लगा कर बर्रा पहाड़ पर हथियार बनाया जाता है. इस छापेमारी में एक भी संचालक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी.
छापेमारी में ये थे शामिल
छापेमारी में प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद, मुफस्सिल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा, अवर निरीक्षक प्रियरंजन, बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, नयारामनगर थानाध्यक्ष कुमार सन्नी, सफयासराय ओपी प्रभारी सफदर, पूरबसराय विश्वबंधु, वासुदेवपुर पल्लव कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अवर निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, एसटी-एससी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के साथ ही जमालपुर एवं शामपुर एसटीएफ की टीम शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement