दुर्दशा. नहीं मिल रही सेवा पुस्तिका, प्रवरण वेतनमान के लाभ से हो रहे वंचित
Advertisement
कार्यालय में सुरक्षित नहीं हैं दस्तावेज
दुर्दशा. नहीं मिल रही सेवा पुस्तिका, प्रवरण वेतनमान के लाभ से हो रहे वंचित शिक्षा विभाग के जिला स्थापना कार्यालय में शिक्षकों का दस्तावेज सुरक्षित नहीं रह गया है़ एक ओर जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रद्दी के तरह धूल फांकने के लिए छोड़ दिया गया है, वहीं शिक्षकों के सेवा पुस्तिका को भी सहेज […]
शिक्षा विभाग के जिला स्थापना कार्यालय में शिक्षकों का दस्तावेज सुरक्षित नहीं रह गया है़ एक ओर जहां कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को रद्दी के तरह धूल फांकने के लिए छोड़ दिया गया है, वहीं शिक्षकों के सेवा पुस्तिका को भी सहेज कर नहीं रखा जा रहा़ हाल यह है कि कई शिक्षकों की सेवा पुस्तिका कार्यालय से खो जाने के कारण शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है़
मुंगेर : स्थापना कार्यालय में शिक्षा व शिक्षकों से जुड़े विभिन्न दस्तावेज बिखरे पड़े हैं. कहीं पर अंकेक्षण पंजी टुकड़ों में बटी हुई है तो कहीं चिथड़ा बनी सेवा पुस्तिका की बंडल पड़ी हुई है, जिसे कोई देखने वाला नहीं. दस्तावेजों पर जमी धूल की मोटी परत यह बयां कर रही है कि उन्हें वर्षों से किसी ने साफ तक नहीं किया़ साफ करने के बजाय कार्यालय की टूटी कुर्सियां व कचड़े को दस्तावेजों पर ही फेंक दिया गया है़ कार्यालय का एक भी कोना ऐसा नहीं है, जहां बाबुओं के पान व गुटखे की पीक से पुताई न हुई हो़ कोई भी इस कार्यालय को देखने के बाद एक नजर में ही इसे कबाड़खाना ही बता देंगे़
सुरक्षित नहीं हैं दस्तावेज
स्थापना कार्यालय में विद्यालयों व शिक्षकों से जुड़ी कई दस्तावेज को रखा गया है, किंतु कार्यालय में रखे दस्तावेज की सुरक्षा को नजर अंदाज कर दिया गया है़ यहां पर सबसे अधिक असुरक्षा शिक्षकों की सेवा पुस्तिका की है़ कई शिक्षकों की सेवा पुस्तिका जहां फट-फट कर टुकड़ों में बट चुके हैं, वहीं अब तक दर्जनों सेवा पुस्तिका खो चुकी है़ इतना ही नहीं यहां के लिपिक अवैध रूप से शिक्षकों की सेवा पुस्तिका खास- खास शिक्षकों के हाथों में सौंप रहे हैं. जानकारी के अनुसार एक सेवा पुस्तिका निकाल कर शिक्षकों को दिये जाने के लिए दो सौ रुपये तक की वसूली की जा रही है़ बताया जाता है कि खास शिक्षकों की सेवा पुस्तिका लिपिक अपने डेरा पर भी रखते हैं.
कहते हैं डीपीओ
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वे अभी छुट्टी पर हैं, कार्यालय पहुंचने पर वे खुद से जायजा लेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement