Advertisement
37.45 मीटर पर थमा गंगा का जलस्तर, कटाव जारी
दियारा क्षेत्र के निचले इलाके से नहीं निकल रहा बाढ़ का पानी मुंगेर : गंगा के जलस्तर में फिलहाल न तो बढ़ोतरी हो रही है और न ही कमी, शुक्रवार को 37.45 मीटर पर जलस्तर थम गया़ इस कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके से बाढ़ का पानी नहीं निकल रहा. वहीं तटवर्ती इलाके में […]
दियारा क्षेत्र के निचले इलाके से नहीं निकल रहा बाढ़ का पानी
मुंगेर : गंगा के जलस्तर में फिलहाल न तो बढ़ोतरी हो रही है और न ही कमी, शुक्रवार को 37.45 मीटर पर जलस्तर थम गया़ इस कारण दियारा क्षेत्र के निचले इलाके से बाढ़ का पानी नहीं निकल रहा. वहीं तटवर्ती इलाके में कटाव का कहर लगातार जारी है़ जिसके कारण कटाव प्रभावित क्षेत्रों में लोग काफी भयभीत हैं.
जलस्तर का स्थिर होना हो सकता हानिकारक : गंगा का जलस्तर जिस ऊंचाई पर स्थिर हो गया है, वह आम जनों व मवेशियों के लिए काफी हानिकारक हो सकता है़ मालूम हो कि दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों में व्यापक पैमाने पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है, जो निकलने का नाम ही नहीं ले रहा़ बाढ़ के पानी में हजारों एकड़ में लगे फसल बरबाद तो हो ही चुकी है.
तटीय क्षेत्रों को काट रही गंगा
तटवर्ती इलाकों में गंगा अपनी तेज धारा से तबाही मचा रही है़ शिवनगर चांयटोला, तौफिर दियारा, मनियारचक घाट सहित अन्य स्थानों पर कटाव का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. हर क्षण तटीय भूभाग गंगा के गर्भ में समा रहा है़ सुबह होते ही लोग गंगा किनारे पहुंचते हैं और कटाव को देख भयभीत होने लगते हैं. लोगों को अब यह चिंता सताने लगी है कि कहीं उनका घर भी कटाव की भेंट न चढ़ जाये़
कटाव की मार झेल रहे रहिया के ग्रामीण
बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा किनारे बसे कल्याणटोला पंचायत के रहिया गांव में गंगा का कटाव मंडराने लगा है. गंगा उफान पर है और क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. कल्याणटोला घाट से पैरूमंडल टोला घाट के बीच कटाव होना प्रारंभ हो गया है. रहिया गांव निवासी अरविंद मंडल, कृष्णानंद मंडल, बच्चन मंडल, भिखो मंडल, हरदेव शर्माने बताया कि कटाव जारी है.
परंतु कोई भी सरकारी अधिकारी सुधि नहीं ले रहे. इस गांव में गंगा कटाव को बचाने के लिए पूर्व में 1 करोड़ 13 लाख की लागत से कटावरोधी कार्य किये गये थे. जिसके तहत 32 लाख की लागत से 30 मीटर का ब्रेकर बनाया गया था. लेकिन गंगा कटाव के कारण ब्रेकर पानी में चला गया और कटाव रोधी कार्य सफल नहीं है. इससे ग्रामीण भयभीत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement