खुशखबरी. बीपीएल परिवार के लिए उज्जवला योजना प्रारंभ
Advertisement
अब महिलाएं नहीं फूंकेंगी चूल्हा
खुशखबरी. बीपीएल परिवार के लिए उज्जवला योजना प्रारंभ गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुक्रवार को प्रारंभ हुआ. मुंगेर : नगर भवन में आयोजित समारोह में सांसद वीणा देवी ने दीप प्रज्वलित कर एवं 68 महिलाओं को […]
गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शुक्रवार को प्रारंभ हुआ.
मुंगेर : नगर भवन में आयोजित समारोह में सांसद वीणा देवी ने दीप प्रज्वलित कर एवं 68 महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन प्रदान कर इस योजना का शुभारंभ किया. मौके पर उज्जवला योजना के जिला नोडल पदाधिकारी आदित्य सुमरौन तींगा, नगर निगम के उप मेयर बेबी चंकी, सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार सिंह एवं अंजू भारद्वाज मौजूद थी. सांसद वीणा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना था कि हर गरीब परिवार की महिलाएं चूल्हे के धुआं से मुक्त हो जो आज सफल हो रहा है. इस मौके पर एसपी परिवार गैस के 10 महिलाओं को सांसद ने अपने हाथों कनेक्शन प्रदान किया.
इसके साथ ही मां गंगा गायत्री एजेंसी मुंगेर, शिव-पार्वती गैस एजेंसी जमालपुर, मुद्रिका एजेंसी नौवागढ़ी, खेमका इंटर प्राइजेज जमालपुर, नयन एजेंसी की कुल 68 महिलाओं को कनेक्शन उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर लोजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश तांती, युवा लोजपा के राघवेंद्र भारती, निखिल गैस एजेंसी के श्यामदेव यादव, परिवार एचपी के सुबोध कुमार, कुमार भाई गैस एजेंसी के आनंद मूर्ति, शिव पार्वती एजेंसी के श्रीकांत मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement