संग्रामपुर : ग्रामपुर बाजार के पीएचइडी चौक स्थित वैष्णो भोग चूड़ा-तेल मिल में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में मील मालिक कृष्णदेव सिंह द्वारा संग्रामपुर थाना पुलिस को सूचना दी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही. बताया जाता है कि रविवार को वैष्णो भोग चूड़ा-मील के बगल में शादी समारोह का कार्यक्रम था. मील के बाहर एक बल्व जल रहा था. उसके बाद चोरों ने बल्व को फोड़ दिया गया.
करीब 01:30 बजे मील के बगल के घर के कुछ लोगों ने खट-खट की आवाज सुनी. परंतु अंधेरे में कुछ नहीं दिखाई दिया. मील मालिक कृष्णदेव सिंह के अनुसार चोर 3 बोरा सरसों, 1 टीन सरसों तेल तथा 2 टीन तीसी तेल चुरा ले गये. उन्होंने बताया कि इस तरह गोदाम तोड़ कर सरसों और तेल चुराने की यह तीसरी घटना है. सुबह 5 बजे जब वे मील आये तो ताला गोदाम का टूटा पाया. साथ ही शेड के पार पीएचइडी ऑफिस के बरामदे पर छेनी, हथौड़ी एवं छोटा पंखा पड़ा हुआ था. बरामदे पर कुछ सरसों और तेल भी गिरा था. वहीं पर एक ठेला गाड़ी का भी चिह्न था. इस मामले में मील मालिक द्वारा पुलिस में लिखित शिकायत की है.