11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगटा जंगल में दर्जन भर वाहनों से लूटपाट

अपराधियों ने नगदी, मोबाइल, जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. आनाकानी करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी. टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने थाड़ी मोड़ के समीप दर्जन भर वाहनों से लूटपाट की. अपराधियों ने नगदी, मोबाइल, जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट […]

अपराधियों ने नगदी, मोबाइल, जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. आनाकानी करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी की गयी.

टेटियाबंबर : खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग में शुक्रवार की रात सशस्त्र अपराधियों ने थाड़ी मोड़ के समीप दर्जन भर वाहनों से लूटपाट की. अपराधियों ने नगदी, मोबाइल, जेवरात सहित लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. आनाकानी करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी किया. घायलों में महिमाचक निवासी रणजीत कुमार शामिल है. जिसका इलाज गंगटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. लूट के शिकार महिमाचक गांव निवासी रणजीत कुमार ने बताया कि वे लोग इंडिका वाहन संख्या जेएच 05जे/ 9077 एवं मोटर साइकिल बीआर 10 एल/ 8803 पर सवार होकर चौहानडीह गांव से लौट रहे थे.
इसी दौरान सवा लाख बाबा स्थान के समीप लगभग डेढ़ दर्जन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. उन्होंने बताया कि गंगटा जंगल के ठाड़ी मोड़ के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे मोबाइल, 16 हजार रुपये नगद, अवधेश कुमार से 25 सौ रुपये, भोला सिंह से 450 रुपये सहित सबके मोबाइल छीन लिये.
उन्होंने यह भी बताया कि स्कार्पियो, ट्रक एवं बेलहर से सिकंदरा जा रही बरात वाहनों से भी लूटपाट की और कई वाहनों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. गंगटा सहायक थाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में है. इसलिए प्राथमिकी वहीं दर्ज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें