Advertisement
मुंगेर : कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर गोलीबारी व पथराव
हवेली खड़गपुर : मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में शुक्रवार की शाम कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी व पथराव की घटना हुई. इसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, […]
हवेली खड़गपुर : मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरा गांव में शुक्रवार की शाम कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी व पथराव की घटना हुई. इसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह, खड़गपुर थाना अध्यक्ष राजेश राय, शामपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सहित एसएसबी, सैफ के जवान व भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है. जिला पदाधिकारी उदय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक आशीष भारती भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
जानकारी के अनुसार एक पक्ष कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी करा रहे थे. इस बीच दूसरे पक्ष व उनके समर्थकों ने उन्हें घेराबंदी करने से मना किया, तो एक पक्ष व उसके समर्थक नहीं माने और दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया.
दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए. पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्ष के लोग फरार हो गये. पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मामला पूरी तरह नियंत्रण में है. दोनों पक्षों को बुला कर मामले का निष्पादन कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement