11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेड नहीं होने से बारिश में भीगते हैं यात्री

मुंगेर : मुंगेर मुख्यालय स्थित टैक्सी स्टैंड से नगर निगम प्रतिवर्ष लाखों की कमाई करती है. लेकिन यात्रियों के लिए यहां एक अदद शेड की व्यवस्था नहीं है. जो चिलचिलाती धूप व मुसलाधार बारिश में उसे राहत पहुंचा सके. हाल यह है कि चिलचिलाती धूप में जहां यात्री झुलसते हैं. वहीं बारिश में भींगने को […]

मुंगेर : मुंगेर मुख्यालय स्थित टैक्सी स्टैंड से नगर निगम प्रतिवर्ष लाखों की कमाई करती है. लेकिन यात्रियों के लिए यहां एक अदद शेड की व्यवस्था नहीं है. जो चिलचिलाती धूप व मुसलाधार बारिश में उसे राहत पहुंचा सके. हाल यह है कि चिलचिलाती धूप में जहां यात्री झुलसते हैं. वहीं बारिश में भींगने को मजबूर हैं. टैक्सी स्टैंड में शेड नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है़ वाहनों के इंतजार में यात्रियों को घंटों गंदगी के बीच खड़ा

रह कर वाहन का इंतजार करना पड़ता है़ टैक्सी स्टैंड में यात्रियों को सुविधा के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है़ यात्री शेड तो दूर की बात, यहां यात्रियों के पीने के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं दी गयी है़ जिसके कारण प्यास लगने पर यात्रियों को खरीद कर बोतलबंद पानी पीना पड़ता है़ वहीं यहां पर शौचालय व यूरिनल की भी मुकम्मल व्यवस्था नहीं है़

पुरुष तो किसी तरह अपना काम चला लेते हैं, किंतु महिलाओं को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता़ रख- रखाव के अभाव में इन दिनों टैक्सी स्टैंड की स्थिति बद से भी बदतर हो चुकी है़ जगह- जगह पर बड़े- बड़े गड्ढ़े तथा कूड़े का ढ़ेर स्टैंड की बदहाली बयां कर रही है़ बारिश हो जाने पर स्टैंड में कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है़ जिसके कारण यात्रियों को स्टैंड में प्रवेश करना काफी कष्टकारी हो जाता है़ यहां की साफ- सफाई इन दिनों भगवान भरोसे है़ दुकानदार यिद अपने दुकानों के सामने की सफाई न करे तो यहां और भी गंदगी फैल जायेगी़
कहती हैं महापौर
महापौर कुमकुम देवी ने बताया कि टैक्सी स्टैंड की समस्याएं जल्द ही खत्म हो जायेगी़ नया टैक्सी स्टैंड अभी निर्माणाधीन है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें