लूटपाट के संबंध में अब तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है
Advertisement
बरात पार्टी से एक लाख नकद व आधे दर्जन मोबाइल की लूट
लूटपाट के संबंध में अब तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है मुंगेर : शामपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड मार्ग में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने बारात पार्टी सहित अन्य वाहनों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपये नकद एवं आधे दर्जन मोबाइल लूट लिये. बताया जाता है कि भागलपुर […]
मुंगेर : शामपुर थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड मार्ग में शुक्रवार की देर शाम अपराधियों ने बारात पार्टी सहित अन्य वाहनों के साथ लूटपाट की. अपराधियों ने लगभग एक लाख रुपये नकद एवं आधे दर्जन मोबाइल लूट लिये. बताया जाता है कि भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र के जमुनिया से एक कोच पर सवार होकर बारात मुंगेर शहर के बिंदवारा आ रहा था. असरगंज से मुंगेर आने वाले रास्ते में ऋषिकुंड के समीप जब वाहन पहुंची तो सड़क पर बोल्डर लगा हुआ था.
जहां दो ट्रक को रोक कर अपराधी लूटपाट कर रहे थे.
अपराधियों ने कोच पर सवार बारात पार्टी के भरत यादव से 50 हजार रुपया एवं मोबाइल, अभिजीत कुमार से 3200 रुपया एवं एक एंड्रायड मोबाइल, संजीव कुमार से 1500 रुपया व मोबाइल, कोच चालक उमेश से मोबाइल लूट लिया. बरातियों ने बताया कि इस मार्ग पर पहले से ही लूटपाट की जा रही थी. जब हमारा कोच पहुंचा तो हथियार से लैस आधे दर्जन की संख्या में अपराधी कोच पर सवार हो गये और लूटपाट प्रारंभ कर दिया. शामपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि लूट-पाट के संबंध में अब तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement