Advertisement
ठनका की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल
बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणटोला गांव निवासी 25 वर्षीय शिव सागर कुमार उर्फ सिंगेश्वर मंडल की मौत शुक्रवार को ठनका गिरने से हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह गंगा पार दियारा क्षेत्र में मकई के खेत में काम कर रहा था. बताया जाता है कि गंगा पार दियारा क्षेत्र में कारेलाल […]
बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणटोला गांव निवासी 25 वर्षीय शिव सागर कुमार उर्फ सिंगेश्वर मंडल की मौत शुक्रवार को ठनका गिरने से हो गयी. घटना उस समय हुई जब वह गंगा पार दियारा क्षेत्र में मकई के खेत में काम कर रहा था.
बताया जाता है कि गंगा पार दियारा क्षेत्र में कारेलाल मंडल का 25 वर्षीय पुत्र शिवसागर कुमार मकई के खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश के साथ ठनका गिरा और उसकी चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक शादीसुदा है और उनकी मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं कैलाश मंडल का 15 वर्षीय पुत्र अंगेस कुमार एवं हरिलाल मंडल का 26 वर्षीय पुत्र प्रमोद मंडल दोनों घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भरती कराया गया.
जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल बरियारपुर रहिया कल्याण टोला का रहने वाला बताया जाता है. समाचार लिखे जाने तक कोई भी अधिकारी मृतक व उसके परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement