मुंगेर : शक्तिपीठ मां चंडिका स्थान के प्रधान पुजारी नंदन बाबा, सुरेंद्र पंडा ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि चंडिका स्थान के विकास को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लिये गये हर निर्णय का पंडा समाज पूरा समर्थन करेंगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आश्वासन पर पूर्व की तरह पंडा समाज द्वारा पूजा-अर्चना करायी जा रही है.
श्रद्धालुओं द्वारा स्वेच्छा पूर्वक दिये गये दान दक्षिणा से पंडा खुश है, जबकि चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं द्वारा जो भी राशि दी जाती है वह पंजाब नेशनल बैंक में जमा हो जाता है. जिसका संचालन जिला प्रशासन द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि मंदिर की स्वच्छता एवं अन्य कार्यों के लिए जो भी दिशा निर्देश जिला प्रशासन द्वारा मिलेगा उसे पूरा करने में पंडा समाज तत्पर रहेगा.