11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कार्यालय में कार्डधारियों को नहीं मिला बीपीएल क्रमांक

जमालपुर : जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत की कुछ महिलाओं को एलपीजी गैस का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. ये महिलाएं बीपीएल कोटा में एलपीजी का कनेक्शन लेना चाहती है. परंतु जब गैस एजेंसी वालों के पास ये कनेक्शन लेने पहुंची तो उन्हें बीपीएल क्रमांक की मांग की गई. बुधवार को इनलोगों ने […]

जमालपुर : जमालपुर प्रखंड के इंदरुख पूर्वी पंचायत की कुछ महिलाओं को एलपीजी गैस का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है. ये महिलाएं बीपीएल कोटा में एलपीजी का कनेक्शन लेना चाहती है. परंतु जब गैस एजेंसी वालों के पास ये कनेक्शन लेने पहुंची तो उन्हें बीपीएल क्रमांक की मांग की गई. बुधवार को इनलोगों ने प्रखंड कार्यालय जा कर वहां से बीपीएल क्रमांक लेने का प्रयास किया, परंतु इन्हें सफलता नहीं मिली.

महिलाओं में शामिल इंदरुख पूर्वी पंचायत के हलीमपुर निवासी जवाहर मंडल की पत्नी वीणा देवी, विभूति मंडल की पत्नी निर्मला देवी, जनार्दन मंडल की पत्नी मीना देवी, रिंकू मंडल की पत्नी सोनी देवी तथा भोला मंडल की पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि गैस एजेंसी द्वारा हमारे आवेदन की सूची का मिलान करने के लिए प्रखंड कार्यालय को भेजा गया था. परंतु प्रखंड कार्यलय द्वारा बताया गया कि उन लोगों का नाम प्रखंड के बीपीएल सूची में है ही नहीं.
महिलाओं का कहना था कि उन लोगों को बीपीएल कार्ड मिला हुआ है. वे उससे अन्य लाभ भी ले रही है. परंतु कार्यालय में उनके नाम की सूची ही नहीं है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि बीपीएल सूची में पिछले दिनों संशोधन के कारण संभवत: इन महिलाओं का नाम सूची से विलोपित या हटा दिया गया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें