बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड में स्थित स्नेहा ड्रेसेज कपड़े की दुकान में लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपराधी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. संचालक संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम तीन अपराधी दुकान में घुसे व पैंट के कपड़े दिखाने की बात कहते हुए पिस्टल सटा कर गले से सोना का चैन व 1700 रुपये नगद लेकर भाग गया.
इस बीच शोर मचाने पर दो सैप के जवान विनय सिंह एवं जीतेंद्र बहादुर सिंह ने अपराधियों का पीछा करते हुए अपराधी जयला सिंह पड़िया निवासी को स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद भवन के पीछे नदी के पास गिरफ्तार कर लिया. दूसरा अपराधी छोटू कुमार पड़िया निवासी को अगले दिन इसी नदी के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया. तीसरा अपराधी अमित कुमार उर्फ शा अभी फरार है.
पिछले दिनों माणिक मार्केट में भी अपराधी ने लूटपाट की कोशिश किया था. इस घटना से व्यवसायी दहशत में हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने स्नेहा ड्रेसे के मालिक संजय कुमार के बयान पर छोटू कुमार, जयला सिंह व अमित कुमार उर्फ शाका के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.