लगायी फटकार. पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता ने किया वाइलेग का निरीक्षण, कहा
Advertisement
30 जून तक पूरा करें िनर्माण कार्य
लगायी फटकार. पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता ने किया वाइलेग का निरीक्षण, कहा पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) ने जमालपुर में बनने वाले रेलवे के वाइ लेग का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे निर्माण एजेंसी को फटकार लगायी. जमालपुर : पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता कंस्ट्रक्शन वीके […]
पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता (कंस्ट्रक्शन) ने जमालपुर में बनने वाले रेलवे के वाइ लेग का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां घटिया सामग्री का उपयोग कर रहे निर्माण एजेंसी को फटकार लगायी.
जमालपुर : पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता कंस्ट्रक्शन वीके गुप्ता ने जमालपुर में बनने वाले रेलवे के वाइ लेग का निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने वहां घटिया सामग्री का उपयोग होता देख निर्माण एजेंसी को फटकार लगायी. पूर्व रेलवे के मुख्य अभियंता श्री गुप्ता ने वाइ लेग को हर हालात में 30 जून तक पूरा करने के आदेश जारी किये हैं. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से मिलने से यह कह कर इनकार कर दिया कि रेलवे में कोई भी आधिकारिक बयान या तो डीआरएम या सीपीआरओ ही दे सकते हैं, लेकिन बताया गया है कि उन्होंने निर्माण एजेंसी बाबा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों को कहा कि वे हर हालात में गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा करें.
इस निर्माण कार्य में बाधा की संभावना को देखते हुए उन्होंने दौलतपुर रकलवे कॉलोनी के रेलवे अंडर ब्रिज 3-वाई को निरस्त करने का भी आदेश दिया. उनके साथ कंस्ट्रक्शन के एइएन उल्लवल कुमार, आइओडब्लू अरविंद कुमार, निरंजन कुमार तथा कटिहार के मेसर्स उमाकांत सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि जमालपुर के दौलतपुर में बन रहे रेलवे के बाइ लेग को चालू हो जाने के बाद पूर्व-मध्य रेलवे के सोनपुर व हाजीपुर से मुंगेर रेल पुल हो कर भागलपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को बगैर जमालपुर गये ही बरियाकोल सुरंग के मार्ग से चलरया जा सकेगा. इसके कारण मुंगेर रेल पुल हो कर चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement