मौसम . बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घंटों बाधित रहे कई मार्ग
Advertisement
गांव में राहत, शहर में आफत
मौसम . बारिश से जलमग्न हुआ शहर, घंटों बाधित रहे कई मार्ग रविवार की सुबह लगभग डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गरमी से राहत दिलायी. वहीं इस बारिश को किसान इंद्रदेव की मेहरबानी मान रहे हैं. किसानों में अब यह उम्मीद जग गयी है कि भदई फसल बुआई के ठीक […]
रविवार की सुबह लगभग डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को गरमी से राहत दिलायी. वहीं इस बारिश को किसान इंद्रदेव की मेहरबानी मान रहे हैं. किसानों में अब यह उम्मीद जग गयी है कि भदई फसल बुआई के ठीक पहले बारिश के हो जाने से अच्छी पैदावार होगी़ खेतों में अब पर्याप्त नमी आ चुकी है़ वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने मुंगेर नगर निगम में जल निकासी प्रबंधन व्यवस्था की पोल खोल दी.
मुंगेर : िजले के कई क्षेत्रों में सड़कों पर जलजमाव के कारण जहां तालाब का दृश्य उत्पन्न हो गया. वहीं आम लोगों के साथ ही वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. मोगल बाजार 3 नंबर गुमटी के समीप पाइप लाइन के अधूरे कार्य के गड्ढे में एक वाहन जा फंसा. जबकि पूरबराय में कुछ घरों में पानी प्रवेश कर जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
बारिश में खुली नगर निगम की पोल
बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है़ शहर की शायद ही कोई ऐसी सड़कें होंगी, जिसके ऊपर पानी का जलजमाव नहीं हो. हाल यह था कि शहर के कई प्रमुख मार्गों पर जलजमाव हो जाने के कारण वाहनों को दूसरे मार्ग से ले जाना पड़ा़ शहर का पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रीज, मोगल बाजार, तीन नंबर गुमटी सहित कई अन्य मार्गों पर घंटों वाहनों का आवागम बाधित रहा़ किंतु जब सड़कों पर पानी के साथ-
साथ कूड़े- कचड़े भी बहने लगे तब लोगों को नगर निगम की नाकामी का पता चला़ मालूम हो कि शहर के लगभग नाले पूर्व से ही जाम हैं. जिसकी सफाई बारिश के पहले नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी के साथ- साथ नाले का कचड़ा भी बहने लगा और पूरा का पूरा शहर बजबजा उठा़ नगर निगम द्वारा यदि पूर्व में ही नाले की सफाईकरा दी गयी होती तो बारिश में शहर के सड़कों की सूरत शायद इतनी खराब नहीं होती़
सड़क बनी तालाब
पूरबसराय रेलवे ब्रीज के नीचे का मार्ग इस कदर जलमग्न हो गया कि मानों यह कोई बड़ा तालाब हो़ वाहनों की आवाजाही तो दूर, इस मार्ग से होकर आम जनों का भी चलना दूभर हो गया़ वहीं शास्त्री चौक से मोगल बाजार जाने वाला पथ व उसके बगल से गुजरने वाला नाला एक समान हो गया था़
पानी के बहाव में लोगों को यह पता ही नहीं चल पा रहा था कि नाला किधर है तथा सड़क का छोड़ कहां तक है़ लोगों को कमर भर पानी में घुस कर काफी सावधानी के साथ आगे बढ़ना पड़ रहा था़ पानी का बहाव जब कुछ कम हो गया तो एक पिकप वाहन मोगल बाजार की ओर से शास्त्री चौक की ओर जाने लगा़ किंतु जैसे ही वाहन दसभुजी स्थान के समीप पहुंचा कि वाहन का एक पिछला चक्का सड़क पर ही धंस गया और एक बड़ी दुर्घटना होते- होते टल गयी़ शहर के राजा बाजार से अस्पताल जाने वाले मोड़ के समीप सड़क पर वर्षों से बना गड्ढा एक छोटे तालाब में तब्दील हो गया़ बिना पानी में घुसे इस मार्ग में एक भी कदम आगे बढ़ना काफी मुश्किल सा हो गया़
घर में घुसा पानी तो किया सड़क जाम . रेलवे अंडर ब्रिज से जलनिकासी के लिए बनाये जा रहे अधूरे नाले के कारण पूरबसराय में बारिश होने पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पूरबसराय में बांस लगा कर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पीड़ित राजू शर्मा, प्रदीप शर्मा, गोपाल साव, रामस्वरूप साव, बलराम साव, विश्व मोहन साह ने बताया कि वे लोग वर्षों से यहां रहते हैं. आजतक उनके घरों में बारिश का पानी प्रवेश नहीं किया था. लेकिन अंडर ब्रिज निर्माण के दौरान पानी की निकासी के लिए एक नाला का निर्माण कराया गया है जो आधा-अधूरा है. जिससे बारिश का पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.
बारिश से मौसम हुआ सुहाना . लगभग डेढ़ घंटे तक हुई बारिश ने मौसम को बिलकुल सुहाना बना दिया़ लोग गरमी से परेशान होकर राहत के लिए पंखा, एसी व कूलरों के हवा पर निर्भर हो गये थे़ किंतु बारिश ने तापमान को इस कदर कम कर दिया है कि लोग अब दोपहर में भी अपने घरों से निकलने में परहेज नहीं कर रहे हैं. जिले भर में चल रही गर्मी छुट्टी के दौरान इस तरह के मौसम का होना स्कूली बच्चों के लिए बेहद खुशनुमा रहा.
किसानों के लिए बारिश अमृत समान . रविवार को हुई बारिश किसानों के लिए अमृत वर्षा से कम नहीं है़ किसानों का मानना है कि इस बारिश के बाद अब भदई फसल के बुआई में कोई देरी नहीं होगी़ बीच- बीच में यदि इसी प्रकार बारिश होते रही तो इस बार मकई व अन्य भदई फसलों की पैदावार काफी अच्छी होगी़ हालांकि कई जगहों पर किसान पंपिंग सेट की मदद से पहले ही मकई की बुआई कर चुके हैं, उनमें यह बारिश एक सिंचाई का काम कर गयी़ वहीं इस बारिश से आम के फसल को भी काफी लाभ पहुंचा है़ बारिश के कारण जहां आम के फलों का आकार बढेगा, वहीं इसमें स्वाद की प्रचुरता भी बढ़ेगी़
इस बात को लेकर किसानों में काफी खुशी है़ बारिश के कारण तापमान में कमी आ जाने से रविवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी जोरदार बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है़ अगले पांच दिनों तक इसी तरह हल्की- हल्की बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है़ साथ ही बारिश के वजह से पांच दिनों तक तापमान का पारा 33 डिग्री सेल्सियस के भीतर ही रहने की संभावना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement