17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मुंगेर आयेंगे राज्यपाल आर काेविंद

मुंगेर : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को मुंगेर आयेंगे. वे पूर्वाह्न 10 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पोलो मैदान पहुंचेंगे और गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद मुंगेर परिसदन जायेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे वे राज्य के ऐतिहासिक पुस्तकालयों में से एक श्रीकृष्ण सेवा सदन का अवलोकन […]

मुंगेर : बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को मुंगेर आयेंगे. वे पूर्वाह्न 10 बजे राजकीय हेलीकॉप्टर से पोलो मैदान पहुंचेंगे और गॉर्ड ऑफ ऑनर के बाद मुंगेर परिसदन जायेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 बजे वे राज्य के ऐतिहासिक पुस्तकालयों में से एक श्रीकृष्ण सेवा सदन का अवलोकन करेंगे. साथ ही उनका मुख्य परिभ्रमण बिहार योग विद्यालय में होगा. राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जहां

आज मुंगेर आयेंगे…
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है. वहीं जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने सेवा सदन व मुंगेर परिसदन की व्यवस्था का जायजा लिया.
राज्यपाल का मुख्य कार्यक्रम बिहार योग विद्यालय का परिभ्रमण है. जहां वे योग के माध्यम से स्वस्थ समाज व स्वस्थ व्यवस्था का अध्ययन करेंगे. वे सोमवार को अपराह्न पुन: पटना लौट जायेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गयी है. एसपी आशीष भारती ने बताया कि उनकी सुरक्षा के लिए बाहर से पुलिसकर्मियों को मंगाया गया है. साथ ही पूरे किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जायेगा.
इसके साथ ही राज्यपाल श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय का भी अवलोकन करेंगे जो हाल के वर्षों में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर स्थापित इस पुस्तकालय में श्री बाबू से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित हैं. हजारों ऐसी पुस्तकें हैं जिसे डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने पढ़ कर अंडर लाइन किया था. लेकिन यह अमूल्य धरोहर रखरखाव व बेहतर प्रबंधन के अभाव में बदहाल होता जा रहा.
बिहार योग विद्यालय का करेंगे परिभ्रमण
श्रीकृष्ण सेवा सदन का अवलोकन भी करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें