संग्रामपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित रानी प्रभावती उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान पर सड़क निर्माण एजेंसी के संवेदक द्वारा छर्री-मेटल गिरा कर अतिक्रमण कर दिया गया है. इससे जहां डिफेंस की तैयारी करने वाले युवकों को सुबह-शाम दौड़ लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. वहीं बुजुर्ग को भी मॉर्निंग वाक में कठिनाई हो रही. इस मामले को लेकर स्थानीय युवकों द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. आवेदन में युवकों व खिलाड़ियों ने कहा कि संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय का एक यह एकमात्र मैदान है.
जहां बच्चे सुबह-शाम खेलते हैं और डिफेंस की तैयारी के लिए दौड़ते हैं. इधर कुछ दिनों से निर्माण एजेंसी द्वारा छर्री-मेटल गिरा देने से व्यायाम करने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. छर्री-मेटल गिराने के लिए एजेंसी द्वारा न तो विद्यालय से अनुमति ली है और नही सीओ से. इस तरह से बोल्डर एवं मेटल गिराये जाने से बच्चों को खेलकूद के साथ बुजुर्गों को परेशानी हो रही. साथ ही गिट्टी भी लोगों के पैर में चुभ रहे. इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजाराम केसरी ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन पर ठेकेदार को मैदान खाली करने का नोटिस जारी किया जायेगा.